18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन वापस नहीं लेने का एलान

आठ निर्दलीय उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी नगरपालिका चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर तृणमूल कांग्रेस में मचा घमासान अब भी जारी है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद जो आंकड़ा निकल कर सामने आया है उसके अनुसार तृणमूल कांग्रेस के 8 बागी नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ […]

आठ निर्दलीय उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी नगरपालिका चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर तृणमूल कांग्रेस में मचा घमासान अब भी जारी है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद जो आंकड़ा निकल कर सामने आया है उसके अनुसार तृणमूल कांग्रेस के 8 बागी नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
कल 28 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है और इन सभी ने नाम वापस लेने से इंकार कर दिया है. जलपाईगुड़ी सदर महकमा शासक कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नगरपालिका के 25 वार्डो में से 6 वार्डो में तृणमूल कांग्रेस के 8 बागी उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इन लोगों ने अपने-अपने वार्डो से उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है. इतना ही नहीं, तृणमूल कांग्रेस के सभी बागी नेताओं ने एक बैठक भी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 25 वार्डो में कुल 112 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. सूत्रों ने बताया है कि वार्ड नंबर 1, 15, 16, 18 एवं 20 नंबर से तृणमूल कांग्रेस के नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें से 16 एवं 20 नंबर वार्ड में तृणमूल के दो-दो नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना परचा भरा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 नंबर वार्ड से मिलन रायकत, 18 नंबर वार्ड से मंतोष राय, 15 नंबर वार्ड से पौली दत्ता, 19 नंबर वार्ड से जया राय दे ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना परचा भरा है. इसके अतिरिक्त 16 नंबर वार्ड से राधा तालुकदार एवं बेरा सरकार राय, 20 नंबर वार्ड से नृपेन्द्र नाथ घोष एवं देवब्रत मजूमदार ने अपना नामांकन दाखिल किया है. स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि 1 नंबर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में परचा भरने वाले मिलन सरकार स्थानीय तृणमूल नेता हैं.
पिछले लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के लिए काम किया था. इलाके में उनकी पहचान तृणमूल कर्मी के रूप में है. उन्होंने 1 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है. दूसरी तरफ 16 नंबर वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में परचा भरने वाले रेवा सरकार तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक नेता स्वपन सरकार की पत्नी हैं. तृणमूल कांग्रेस ने यहां से पौलमी दास साहा को उम्मीदवार बनाया है. इस संबंध में रेवा राय सरकार का कहना है कि स्थानीय लोगों की इच्छा के अनुसार उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. इसमें तृणमूल से बागी होने जैसी कोई बात नहीं है.
इसी तरह से 18 नंबर वार्ड से निवर्तमान चेयरमैन मोहन बसु के खिलाफ मनतोष राय निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. वह पुराने तृणमूल कर्मी हैं. इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने उनका समर्थन किया है. इसके अलावा प्रार्थी के चयन को लेकर तृणमूल कांग्रेस के कई असंतुष्ट नेताओं ने भाजपा का दामन थामने का मन बना लिया है. भाजपा सूत्रों ने बताया है कि रविवार को कई तृणमूल कांग्रेस नेता एवं समर्थक भाजपा में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें