मोरचा की आसनसोल जिला अध्यक्ष साधना दे, महासचिव रेखा भट्टाचार्य, पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा भट्टाचार्य, नेशनल काउंसिल मेंबर एसएन लांबा, आशा विश्वकर्मा, सोना भद्र आदि मौजूद थी.
Advertisement
जल संकट पर हुई त्रिपक्षीय बैठक बढ़ती, महिला प्रताड़ना के खिलाफ रैली
आसनसोल: राज्य में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में भाजपा की आसनसोल जिला महिला मोरचा कमेटी ने मंगलवार को अतिरिक्त जिलाशासक (एडीएम) सुमित गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भेजा. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी. समर्थकों ने बीएनआर मोड़ से एडीएम कार्यालय तक रैली निकाली. मोरचा की […]
आसनसोल: राज्य में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के विरोध में भाजपा की आसनसोल जिला महिला मोरचा कमेटी ने मंगलवार को अतिरिक्त जिलाशासक (एडीएम) सुमित गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भेजा. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गयी. समर्थकों ने बीएनआर मोड़ से एडीएम कार्यालय तक रैली निकाली.
श्रीमती दे ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं महिला है, इसके बावजूद राज्य में एक के बाद एक कर महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है. इसमें अधिकांश दुष्कर्म के मामले प्रकाश में आये है. लेकिन महिला मुख्यमंत्री पर इसका कोई खास प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा. मानवता को शर्मशार करने वाला मामला राणाघाट में बीते दिनों हुआ, जहां 72 वर्षीया नन के साथ दुष्कर्म की घटना घटी. जांच हुई, लेकिन रिजल्ट शून्य, सभी अपराधी गिरफ्त से बाहर. उसके कुछ दिन बाद ही बर्दवान जिले में वैसी ही घटना हुई, जहां पीड़िता की उम्र 75 वर्ष थी. इससे साफ है कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर राज्य सरकार का कोई ध्यान नहीं है. जिस कारण भाजपा की महिला मोरचा द्वारा लगातार इन घटनाओं का विरोध किया जा रहा है, जो आगे भी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement