18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल परिसर में डेढ़ वर्षीय बच्ची पड़ी मिली

सिलीगुड़ी: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अस्पताल परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह के ठीक पहले अस्पताल के मुख्य गेट के निकट से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को बरामद किया गया है. वह बच्ची जमीन पर पड़ी हुई थी और रो रही थी. काफी देर तक जब कोई उस बच्ची को लेने नहीं आया […]

सिलीगुड़ी: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अस्पताल परिसर में आयोजित एक विशेष समारोह के ठीक पहले अस्पताल के मुख्य गेट के निकट से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को बरामद किया गया है. वह बच्ची जमीन पर पड़ी हुई थी और रो रही थी. काफी देर तक जब कोई उस बच्ची को लेने नहीं आया तब वेस्ट बंगाल वोलंटियरी ब्लड डोनर फोरम के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने इस बात की जानकारी सिलीगुड़ी थाने को दी.

सिलीगुड़ी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को बरामद कर अस्पताल के पेडियट्रिक वार्ड में भर्ती करा दिया. डॉक्टरों के अनुसार बच्ची स्वस्थ है फिर भी किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाते हुए उसकी चिकित्सकीय जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9.30 बजे के आसपास एक पागल दिखने जैसी महिला बच्ची को वहां छोड़ गई थी.

तब किसी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. लोगों को लगा कि महिला बच्ची को छोड़कर दवा आदि लेने गई होगी. इस बीच, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए श्री चटर्जी सिलीगुड़ी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बच्ची को जमीन पर पड़े रहते देखा तो आश्चर्य हुआ. काफी समय तक वह बच्ची के मां के आने का इंतजार करते रहे. किसी के नहीं आने के बाद उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एक पागल दिखने जैसी महिला बच्ची को छोड़ गई है. पुलिस में सूचना देने के साथ ही उन्होंने बच्ची के स्वास्थ को लेकर पेडियट्रिक विभाग के डॉक्टरों से भी बातचीत की. उन्होंने बच्ची की सुरक्षा की मांग की.

श्री चटर्जी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक महिला द्वारा अपनी ही बच्ची को छोड़ कर चला जाना काफी दुखद है. इस बीच, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि बच्ची के अभिभावकों की तलाश की जायेगी. बच्ची के बरामद होने की सूचना मिलने के बाद चाइल्ड लाइन के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. अस्पताल की ओर से इस संबंध में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को रिपोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें