21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बंगाल की हो रही उपेक्षा

सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा-पाथरघाटा अंचल कमेटी की ओर से आयोजित भाजपा की जनसभा में तृणमूल कांग्रेस की जमकर आलोचना की गयी. मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में उत्तर बंगाल की उपेक्षा की गयी. यहां विकास का कोई भी काम नहीं हुआ. मिनी सचिवालय उत्तरकन्या को […]

सिलीगुड़ी: माटीगाड़ा-पाथरघाटा अंचल कमेटी की ओर से आयोजित भाजपा की जनसभा में तृणमूल कांग्रेस की जमकर आलोचना की गयी. मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में उत्तर बंगाल की उपेक्षा की गयी.

यहां विकास का कोई भी काम नहीं हुआ. मिनी सचिवालय उत्तरकन्या को छोड़ दें, तो कोई भी प्रमुख उपलब्धि तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में उत्तर बंगाल को हासिल नहीं हुई. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर कन्या का निर्माण भी प्रशासनिक कामकाज के लिए कम, बल्कि तृणमूल के नेताओं व मंत्रियों के आरामगाह के लिए ज्यादा किया गया है.

करोड़ों रुपये खर्च कर गेस्ट हाउस बनाये गये हैं, जहां तृणमूल के नेता और मंत्री आराम फरमाते हैं. उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन वर्षो के दौरान राज्य में भाजपा का जनाधार काफी तेजी से बढ़ा है और तृणमूल कांग्रेस में भागमभाग की स्थिति है. राज्य के लोगों ने जिस उम्मीद के साथ वाम मोरचा का शासन अंत कर तृणमूल कांग्रेस को राज करने का मौका दिया, उसमें तृणमूल कांग्रेस फेल हो गयी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से धीरे-धीरे लोगों का मोह भंग हो रहा है और अगले साल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का राज्य से सफाया हो जायेगा. उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और मंत्री भाजपा में शामिल होना चाह रहे हैं. यह तृणमूल की लोकप्रियता की कमी ही है कि सभी लोग एक-एक कर ममता का साथ छोड़ रहे हैं.

ममता बनर्जी तथा उनके मंत्रियों ने राज्य में विकास के नाम पर सिर्फ घोषणाएं की. काम कहीं भी नहीं हुआ. इस जनसभा को भाजपा के जिलाध्यक्ष रथींद्र बोस, महासचिव नंदन दास आदि ने भी संबोधित किया. इससे पहले भारी संख्या में भाजपा समर्थक बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुंचे और राहुल सिन्हा का जोरदार स्वागत किया. हवाई अड्डे पर जिलाध्यक्ष रथींद्र बोस के अलावा पार्थ घोष, बापी पाल, महावीर अग्रवाल, राज भट्टाचार्य, सोनी शर्मा, शुभंकर चौधरी, नवसाद खान आदि ने राहुल सिन्हा का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें