आज सेक्शन मशीन, डंपर, हाईड्रोलिक टिपर डंपिंग मशीन आदि सहित 20 गाड़ियां और मशीनें सिलीगुड़ी नगर निगम को प्रदान की गई. इसके जरिये सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जायेगा.
Advertisement
सिलीगुड़ी नगर निगम को मिलीं कई गाड़ियां
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम को विभिन्न प्रकार की नयी गाड़ियों से लैस कर दिया गया है. आज एक विशेष समारोह के बीच उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने इसका उद्घाटन किया और गाड़ियों को नगर निगम को सौंप दिया. आज सेक्शन मशीन, डंपर, हाईड्रोलिक टिपर डंपिंग मशीन आदि सहित 20 गाड़ियां और मशीनें सिलीगुड़ी […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम को विभिन्न प्रकार की नयी गाड़ियों से लैस कर दिया गया है. आज एक विशेष समारोह के बीच उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने इसका उद्घाटन किया और गाड़ियों को नगर निगम को सौंप दिया.
सिलीगुड़ी नगर निगम को कुल 40 प्रकार के मशीन और वाहन दिये जाने हैं. इनमें से पहले चरण में 16 तथा दूसरे चरण में आज 20 वाहनों को सिलीगुड़ी नगर निगम को सौंप दिया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री देव ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम क्षेत्र में नागरिक सेवाओं को बेहतर तरीके से करने के लिए और भी कई नयी मशीन दिये जायेंगे. इसके अलावा कचरा जमा करने के लिए 270 स्थानों पर नये कंटेर लगाये जायेंगे. उन्होंने बताया कि कुल 7 करोड़ 20 लाख रुपये के वाहन और मशीनें निगम को दी गई है. इनमें से 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय की ओर से दी गई है. श्री देव ने बताया कि सिलीगुड़ी कोलकाता के बाद दूसरा सबसे बड़ा शहर है और इस शहर को और भी अत्याधुनिक बनाने के लिए सरकार द्वारा हर प्रयास किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement