माटीगाड़ा थाना में भी कई बार मामला दर्ज कराया गया. इन मुद्दों को लेकर भूमाफियाओं के खिलाफ कोर्ट में भी मुकदमा दायर किया गया. कोर्ट ने फैसला न होने तक जमीन पर 144 धारा लागू कर दिया है. इसके बावजूद भूमाफियाओं के लोग कोर्ट का आदेश मानने को तैयार नहीं हैं और जमीन पर जबरदस्ती निर्माण कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं.
Advertisement
आदिवासियों को जबरन जमीन से बेदखल करने का आरोप
सिलीगुड़ी: इन दिनों आदिवासी जमीनों पर भी भूमाफियाओं की नजर गड़ी हुई है. आये दिन आदिवासियों की जमीनों को जबरन हड़पने का मामला प्रकाश में आते रहता है. आज एक बार फिर माटीगाड़ा प्रखंड अंतर्गत निमाइजोत के शीशाबाड़ी के आदिवासियों ने उनकी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन दखल कर उन्हें बेदखल करने का आरोप लगाया […]
सिलीगुड़ी: इन दिनों आदिवासी जमीनों पर भी भूमाफियाओं की नजर गड़ी हुई है. आये दिन आदिवासियों की जमीनों को जबरन हड़पने का मामला प्रकाश में आते रहता है. आज एक बार फिर माटीगाड़ा प्रखंड अंतर्गत निमाइजोत के शीशाबाड़ी के आदिवासियों ने उनकी जमीनों पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन दखल कर उन्हें बेदखल करने का आरोप लगाया है.
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान पीड़िता जीवंती उरांव ने मीडिया को बताया कि उनके ससुर मंगरा उरांव समेत उनके चार भाइयों के नाम पर 30 बीघा जमीन है. बीते दस वर्ष से भूमाफिया के लोग जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. कई लोगों को भूमाफियाओं ने जमीन के नकली दस्तावेज बनाकर जमीन बिक्री करने का दावा किया है. इसे लेकर आये दिन विवाद होते रहता है.
वहीं शिव मंदिर की रहने वाली एक समाजसेविका पार्वती टिग्गा ने भी पीड़ित आदिवासियों के समर्थन में कहा कि 8 फरवरी यानी रविवार की रात जब वह विवाद को सुलझाने के लिए शीशाबाड़ी गई तो भूमाफियाओं के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें मारपीट कर जख्मी किया गया. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज करवा कर कल ही वह स्वस्थ होकर लौटी और माटीगाड़ा थाना में भूमाफियागिरी करने वाले रंगिया के रहने वाले पुष्कर राय, चैतन्यपुर की रहने वाली रीना राय, इन्द्रपल्ली निवासी अविनाश झा, चैतन्यपुर के साधन मोड़ निवासी बेबी दे व कदमतल्ला के शारदापल्ली निवासी विकास घोष के खिलाफ पार्वती ने बदसलूकी करने व मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से भी की गई है. पार्वती ने आज मीडिया के सामने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने एवं पीड़ित आदिवासियों को भूमाफियाओं के जुल्मबाजी से निजात दिलाने और जल्द इंसाफ दिलाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement