इससे पहले मंत्री जैसे ही अपने काफिले के साथ स्कूल कैंपस में प्रवेश किये विद्यार्थियों ने उनपर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया.उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदी भाषी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस स्कूल का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है लेकिन, इससे पहले सत्ताधारी नेता, मंत्रियों व वार्ड पार्षदों ने स्कूल की दूरदर्शा पर कोई ध्यान नहीं दिया इसकी उन्हें ग्लानी है.
श्री देव ने विरोधियों क ो नसिहत देते हुए कहा कि कम-से-कम शिक्षा के मंदिर का राजनैतिक भेदभाव से दूर रखें. उन्होंने बताया कि एसजेडीए ने सात लाख की लागत से शौचालय व साइकिल स्टैंड शेड का निर्माण कराया है. उन्होंन भविष्य में भी स्कूल को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं, श्री देव ने हैदरपाड़ा प्राइमरी स्कूल के चार दिवारी व स्कूल के अन्य विकास कार्यो के लिए स्कूल का परिदर्शन किया. इस मौके पर छात्र-छात्रओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये.