सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी कॉर्निवाल फेस्ट का खर्च उजागर न करने एवं सूचना के अधिकार कानून (आरटीआइ) का उल्लंघन करने के आरोप लगाते हुए भाजपा अब तृणमूल सरकार को कटघरे में टानने की रणनीति बनाने में जुटी है.
यह जानकारी आज भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष रथिंद्र बोस ने मीडिया को दी. वह आज स्थानीय हाकिमपाड़ा के तिलक रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी कॉर्निवाल फेस्ट का खर्च जन साधारण के सामने उजागर करने के लिए जिला भाजपा ने बीते साल 15 दिसंबर को आरटीआइ के तहत मामला किया था.
कानूनन मामला करने के 15 दिनों के भीतर ही सरकार को पूरे खर्च का ब्यौरा एलाल कर देना चाहिए था लेकिन, दो महीने होने चले सरकार आंखें मुंदी हुई है. श्री बोस ने कहा कि उत्सव के नाम पर पानी के तरह बहाये गये करोड़ों रुपये के पायी-पायी का हिसाब भाजपा लेके ही रहेगी. इसके लिए तजुर्बेकार वकीलों से संपर्क साधा जा रहा है और विचार-विमर्श भी किया जा रहा है.
इसके अलावा भी श्री बोस ने उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय, उत्तर बंग उन्नयन परिषद, सिलीगुड़ी-जलपाइगुड़ी विकास मंत्रलय व जयगांव विकास प्राधिकरण के आर्थिक घोटालों व भ्रष्टाचारों को भी उजागर करने के लिए वित्त जांच हेतु एक योग्य एजेंसी से ऑडिट कराये जाने की भी मांग उठायी है.