सिलीगुड़ी: बंगाल में महिला अत्याचार के बढ़ते ग्राफ के खिलाफ वामपंथी महिलाएं भी ‘लाल’ हुई.वाममोरचा के सभी घटक दलों की महिला विंग अखिल भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति की दार्जिलिंग जिला इकाई के बैनर तले आज सिलीगुड़ी में धिक्कार रैली निकाली गयी.
सचिव स्निग्धा हाजड़ा, सिलीगुड़ी महकमा परिषद की पूर्व सभाधिपति मणी थापा, राधा छेत्री, मौसमी हाजड़ा, शालिनी डालमिया, अंजु महतो के नेतृत्व में स्थानीय बाघाजतिन पार्क से शुरु हुई विशाल रैली क ोर्ट मोड़, कचहरी रोड, अस्पताल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़ समेत शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण किया. इस धिक्कार रैली में हजारों की तादाद में वामपंथी महिलाएं शामिल हुई.