17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से ताकत बढ़ाने में जुटी कांग्रेस

जलपाईगुड़ी : विधानसभा चुनाव में फिर से अपनी ताकत बढ़ाने के लिए एक साल पहले से ही कांग्रेस ने जलपाईगुड़ी जिले में अपने को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है. जिले के कांग्रेस नेताओं का मानना है कि शासक दल तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों का मोहभंग हो गया है. कांग्रेस छोड़ कर […]

जलपाईगुड़ी : विधानसभा चुनाव में फिर से अपनी ताकत बढ़ाने के लिए एक साल पहले से ही कांग्रेस ने जलपाईगुड़ी जिले में अपने को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है. जिले के कांग्रेस नेताओं का मानना है कि शासक दल तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों का मोहभंग हो गया है.
कांग्रेस छोड़ कर जो तृणमूल में गये थे, वे फिर से कांग्रेस में लौट रहे हैं. जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक, डाबग्राम-फूलबाड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी समेत जिले के विभिन्न हिस्से से तृणमूल कांग्रेस समेत विभिन्न दल से लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन कर कांग्रेस ने जलपाईगुड़ी व नागराकाटा विधानसभा पर जीत हासिल की थी. पंचायत चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ी थी. चुनाव के बाद कांग्रेस के पंचायत प्रतिनिधियों का एक बड़ा हिस्सा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गया. जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल घोष दस्तीदार, अनुभवी कांग्रेस नेता देवप्रसाद राय, विश्वरंजन सरकार सभी मिल कर जलपाईगुड़ी में जिला कांग्रेस का हाल ठीक करने लग गये हैं.
जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुभाष बक्सी, आइएनटीयूसी के जिलाध्यक्ष देवाशीष लाहिड़ी, जिला कांग्रेस के महासचिव असित भट्टाचार्य, जलपाईगुड़ी नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पिनाकी सेनगुप्ता सांगठनिक कामकाज के लिए जिले के विभिन्न स्थानों में जा रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं का विश्वास है कि जलपाईगुड़ी जिले में कांग्रेस एक बार फिर खड़ी होगी. जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल घोष दस्तीदार ने बताया कि सारधा घोटाले के बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों का मन ऊब गया है. विकास के नाम पर तृणमूल में भारी गुटबाजी है. इसके अलावा भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति को लेकर लोग भयभीत है. वाम मोरचा को भी 34 वर्षो तक लोगों ने झेल लिया है. जिले के प्रत्येक अंचल में कांग्रेस का सम्मेलन हो रहा है. 2016 में विधानसभा चुनाव है.
उनका कहना है कि समय जितना आगे निकल रहा है, जिले में कांग्रेस उतनी ही मजबूत हो रही है. आगामी 30 जनवरी को नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा. सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी उपस्थित रहेंगे. जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. जलपाईगुड़ी जिले में कांग्रेस को ताकतवर बनाने के लिए विधायक सुखविलाश वर्मा, जोसेफ मुंडा को भी काम पर लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें