हावड़ा : हावड़ा जिले के पांचला में पंचायत चुनावों के बाद हुई हिंसा में तृणमूल कांग्रेस के विधायक गुलशन मलिक और कुछ पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गये. 19 जुलाई को मतदान के दौरान सत्तारुढ़ तृणमूल और विपक्षी दल माकपा के बीच इसी स्थान पर झड़प हुई थी.
पुलिस ने बताया कि पैदल गबेरिया गांव में घुसने के बाद मलिक और पार्टी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गये. घायलों में एक सुरक्षाकर्मी भी शामिल है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. संपर्क करने पर मलिक ने कहा कि माकपा और कांग्रेस ने उनपर बमों और ईंटों से हमला किया था और उनके सुरक्षाकर्मी ने बचाव में चार गोलियां चलायीं.
विधायक ने कहा कि उन्हें ईंट से कंधे में चोट लगी है और एक महिला पार्टी कार्यकर्ता भी घायल हुई है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुई झड़प में कथित तौर पर घायल हुए तृणमूल समर्थक से मिलने के लिए वह सबेरे गबेरिया गये थे. मालिक ने स्थानीय पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.