दुर्गापुर : दुर्गापुर के माया बाजार में शुक्रवार को दो गुटों में हुई मारपीट में डीटीपीएस फांड़ी पुलिस ने एक तृणमूल नेत्री सहित दोनों पक्षों के नौ आरोपियों गिरफ्तर कर शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया.
जानकारी के अनुसार रूबी बरनवाल का विवाह माया बाजार निवासी मनोज मोदी के साथ वर्ष 1999 में हुआ था. शादी के कुछ वर्ष बाद मनोज पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगा कर रूबी ने गिरीडीह अदालत में मामला दर्ज कराया था. दोनों आपसी सहमति से अलग रहते थे, लेकिन पिछले कुछ वर्ष से भरण पोषण नहीं देने एवं दूसरी शादी कर लेने से रूबी बरनवाल अपने पति के घर पहुंच कर भरण–पोषण की मांग करती थी.
शुक्रवार को रूबी तृणमूल नेत्री लक्खी महतो को लेकर मनोज के घर जाकर हंगामा व दुकान में तोड़फोड़ की. इसे लेकर रूबी के परिजन व मनोज के परिजनों में जमकर मारपीट हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तृणमूल नेत्री लक्खी महतो, बिमला देवी, रूबी बरनवाल एवं बैद्यनाथ मोदी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं लड़का पक्ष की ओर से गोविंद बरनवाल, द्रौपदी देवी, महेंद्र प्रसाद, विजय बरनवाल एवं रामेश्वर बरनवाल को गिरफ्तार कर लिया.