सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थानांतर्गत सेवक रोड इलाके में पिछले दिनों दो बार बालाओं के चेहरे पर तेजाब फेंकने की घटना के बाद इस मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है.
रिमांड पर लेने के बाद पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि इन आरोपियों ने सिर्फ 200 रुपये में तेजाब खरीदी और बार बालाओं के चेहरे को बिगाड़ दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हमला कांड का मुख्य आरोपी मनोज कुमार सिलीगुड़ी टाउन स्थित एक बैटरी की दुकान में तेजाब खरीदने गया था. वह सेना की वरदी पहने हुए था और उसकी वरदी में उसके नाम का नेमप्लेट भी लगा हुआ था. आज पुलिस मनोज कुमार को सिलीगुड़ी टाउन स्थित उस बैटरी की दुकान में ले गयी. वहां दुकानदार ने आरोपी की पहचान कर ली है. पूछताछ के क्रम में दुकानदार ने पुलिसवालों को बताया कि मनेाज कुमार उसदिन अपने एक साथी के साथ यहां तेजाब खरीदने आया था. उसने बताया था कि आर्मी की गाड़ी के बैटरी की रिपेयरिंग के लिए उसे तेजाब की जरुरत है. वह सेना की वरदी में था और उसकी वरदी पर नेमप्लेट लगे होने के कारण दुकानदार भी चकमे में पड़ गया. यह घटना छह दिसंबर की है. छह दिसंबर को ही उसने तेजाब खरीदा था.
दुकानदार ने उसकी बात पर भरोसा कर सलफ्यूरिक एसिड नामक तेजाब उसे दे दिया. बाद में इसी तेजाब से आरोपियों ने 11 दिसंबर को दो बार बालाओं पर तब हमला कर दिया था जब वह एक मारूती कार में अपने काम पर जा रही थी. इस हमले में दोनों बार बालाओं के चेहरे 80 प्रतिशत जल गये हैं. मारूती का ड्राइवर भी इस तेजाबी हमले में घायल हो गया है. सिलीगुड़ी में पहली बार इस तरह की तेजाबी हमले की घटना से पूरी इलाके में सनसनी फैल गयी.
कड़ी जांच-पड़ताल के बाद मुख्य आरोपी मनोज कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी संजय गुप्ता उर्फ मंटु को सिलीगुड़ी से पकड़ा गया. संजय गुप्ता उस दिन मोटर साइकिल पर मनोज को अपने साथ ले गया था. मनेाज ने ही मग में तेजाब भर कर मारूती गाड़ी पर फेंक दिया.
पुलिस ने दूसरे आरोपी संजय गुत्पा उर्फ मंटु के साथ उसके मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया है. यह पूरा मामला एक प्रेम त्रिकोण का है. पुलिस सूत्रों से जांच के बाद जो पता चला है उसके अनुसार, मनोज बारबाला लवली को पसंद करता था और उसने उसे शादी का प्रस्ताव भी दिया था. मनोज सेना में सिविलियन कर्मचारी है और पहले से ही शादीशुदा है. लवली को जब उसके शादीशुदा होने का पता चला तो उसने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उसके बाद से ही वह गुस्से में था.