25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 अगस्त को चतुर्थ महानंदा का उदघाटन

सिलीगुड़ी : चतुर्थ महानंदा ब्रीज का उदघाटन 15 अगस्त को होगा. विद्युतीकरण का कार्य थोड़ा बाकी है. यह कुछ दिनों में पूरा हो जायेगा.यहां से 73 परिवार को हटाया गया है, 27 परिवार को हटाना बाकी है. यह कहना है एसजेडी के चेयरमैन गौतम देव का. वें गुरूवार को अपने विभिन्न परियोजना को लेकर पत्रकारों […]

सिलीगुड़ी : चतुर्थ महानंदा ब्रीज का उदघाटन 15 अगस्त को होगा. विद्युतीकरण का कार्य थोड़ा बाकी है. यह कुछ दिनों में पूरा हो जायेगा.यहां से 73 परिवार को हटाया गया है, 27 परिवार को हटाना बाकी है.

यह कहना है एसजेडी के चेयरमैन गौतम देव का. वें गुरूवार को अपने विभिन्न परियोजना को लेकर पत्रकारों से मुखातीब थे. उन्होंने आगे बताया कि सिलीगुड़ी में ट्राफिक नं. वन समस्या है.

इसका निराकरण कर लिया गया है. अंडर ग्राउंड पार्किंग के लिए हमने तीन जगहों का चयन किया है. एक ही महानंद ब्रीज के नीचे, दूसरा कंचनजंघा का मेला ग्राउंड और तीसरा है विधान मार्केट. सिक्किम की गाड़ियों अब सिलीगुड़ी जंक्शन के स्थान पर पीसी मित्तल बस टर्मिनस से चलेगी.

इसके लिए सिक्किम सरकार से बात करेंगे. कावाखाली में टाननशीप का कार्य चल रहा है. स्थानीय लोगों की समस्या का निराकरण पूर्ण होने के कगार पर है. सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में अब केवल फुटबाल खेल ही होगा. क्रिकेट के लिए चांदमुनि में विशेष स्टेडियम बनाया जाएगा. कावाखाली में जलपाईगुड़ी की तरह स्पोर्टस कांपलेक्स बनाया जाएगा. आईटी पार्क के परियोजना के लिए कोई कार्य नहीं हो रहा है. इस परियोजना को रद्द किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें