जलपाईगुड़ी : स्कूली छात्रा की रहस्यमय मौत से धूपगुड़ी के उत्तर गोसाईंहाट इलाके में सनसनी फैल गयी. मृत छात्रा गोसाईंहाट राजा मोहन हाईस्कूल की 10वीं की छात्रा थी. उसके घर से 200 मीटर दूर सेम खेत से उसका शव बरामद हुआ. शनिवार रात से छात्रा लापता थी. आरोप है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गयी है. हिमानी वर्मन के बाद इस किशोरी की रहस्यमयी मौत से धूागपुड़ी इलाके में सनसनी और बढ़ गयी है. दोनों घटना के खिलाफ सोमवार को एसएफआइ की ओर से जिलेभर में काला दिवस पालन करने व धूपगुड़ी ब्लॉक में छात्र हड़ताल का एलान किया गया है.
किशोरी की मौत के मामले में पुलिस ने धूपगुड़ी कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र अमित राय को गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार शाम को छात्रा अपने किसी रिश्तेदार के घर घूमने गयी थी. वहां बीच बीच में अपने रिश्तेदार के यहां रहती थी, लेकिन शनिवार को वह अपने घर लौट रही थी. उसके माता-पिता को इस बात की खबर नहीं थी. उन्हें मालूम था कि उनकी बच्ची उनके रिश्तेदार के घर में ही रात गुजारेगी. आज सुबह स्थानीय निवासी परिमल सिंह सेम खेत में बच्ची का शव पड़े रहते देखा. खबर मिलते ही धूपगुड़ी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किशोरी के हाथ-पैर में चोट के निशान थे व उसके मुंह पर खून लगे हुए थे. हालांकि उसके कपड़े ठीकठाक थे. एसएफआइ के जिलाध्यक्ष नूर आलम ने बताया कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी होगी. एसएफआइ के राज्य कमेटी के सदस्य प्रदीप दे ने धूपगुड़ी में छात्र की मौत की घटना को निंदनीय करार दिया.
उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी व घटना के खिलाफ सोमवार को काला दिवस मनाया जायेगा व जिला शासक को ज्ञापन सौंपा जायेगा. भाजपा के जिला महासचिव बापी गोस्वामी ने बताया कि इस घटना से जुड़े सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. जलपाईगुड़ी जिला पुलिस अधीक्षक कुनाल अग्रवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद किशोरी की मौत का असली कारण पता चल पायेगा. इस घटना से जुड़े अमित राय से पुलिस पूछताछ कर रही है.