23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद चिटफंड का मालिक फरार

हावड़ा : करोड़ों रुपये का गबन कर एक चिट फंड कंपनी का मालिक परिवार सहित फरार हो गया. मालिक के फरार होने की खबर मिलते ही जमाकर्ताओं ने तकरीबन एक घंटे तक पथावरोध किया व मालिक को गिरफ्तार करने की मांग की. घटना नाजिरगंज जांच केंद्र के मोल्ला पाड़ा इलाके की है. चिट फंड कंपनी […]

हावड़ा : करोड़ों रुपये का गबन कर एक चिट फंड कंपनी का मालिक परिवार सहित फरार हो गया. मालिक के फरार होने की खबर मिलते ही जमाकर्ताओं ने तकरीबन एक घंटे तक पथावरोध किया व मालिक को गिरफ्तार करने की मांग की. घटना नाजिरगंज जांच केंद्र के मोल्ला पाड़ा इलाके की है.

चिट फंड कंपनी का नाम ईद फंड व मालिक का नाम शेख कलाम है. मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद जमाकर्ताओं ने अवरोध खत्म किया. मालिक के भागने की खबर पाकर एक महिला जमाकर्ता को दिल का दौरा पड़ गया. उसे स्थानीय एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है. महिला के अनुसार उसे नौ लाख रुपये मिलने थे लेकिन इसके पहले ही वह भाग निकला. जमाकर्ताओं ने बताया कि हजारों लोगों ने इस कंपनी में हजारों रुपये जमा किये हैं. रुपये जमा करने वालों में से स्थानीय एक भिखारी व कई काबली वाला भी है. दोगुना रुपये की लालच में एक भिखारी ने इस कंपनी में 75 हजार रुपये व एक अनाथ वृद्धा ने इंतकाल के बाद उसे कब्र देने के लिए 10 हजार रुपये जमा किये हैं. शुक्रवार से मालिक व उसके परिवार के सभी सदस्य लापता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, मोल्ला पाड़ा के लाल मसजिद इलाके में चिट फंड कंपनी के मालिक शेख कलाम का घर है. बताया जा रहा है कि पिछले 10-12 वर्षो से यह कारोबार चल रहा था. मालिक ने कई जमाकर्ताओं को उनकी जमा राशि भी लौटायी है. इस कंपनी में सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि कोलकाता व हावड़ा के विभिन्न जगहों के लोगों ने भी रुपये जमा किये हैं. जमाकर्ताओं ने बताया कि पिछले शुक्रवार को मालिक शेख कलाम, उसकी पत्नी व तीन बेटे एक शादी समारोह में यह कह कर चले गये कि शादी से लौटने के बाद सभी के रुपये लौटा देंगे लेकिन मालिक व उसके परिवार का कोई सदस्य वापस नहीं लौटा. स्थानीय एक महिला ने बताया कि उसने शेख कलाम के कहने पर डेढ़ लाख रुपये जमा किये थे लेकिन उसने उसे धोखा दे दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें