खड़गपुर : खड़गपुर नगर थाना अंतर्गत माथूराकाटी इलाके में एक पिता ने अपने एक वर्ष चार महीने के बेटे का सिर काट डाला. शरीर इलाके में स्थित आर्य विद्यालय स्कूल के मैदान में फेंक कर कटा हुआ सिर लेकर फरार हो गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चे का नाम विकास कांति राना और आरोपी पिता का नाम विश्वजीत राना है. आरोपी ट्रेकर का चालक है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं अटकलें तेज हैं कि घटना के पीछे नरबलि का मामला हो सकता है.