सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी कार्निवाल के दौरान दो दिनों तक कई घंटों के लिए हिलकार्ट रोड बंद किये जाने पर हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति ने सवाल खड़े किये हैं.
हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति के सचिव विजय गुप्ता ने कहा है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के दिन हर वर्ष ही हिलकार्ट रोड पर परेड का आयोजन कर रहे थे. पिछले वर्ष पुलिस ने परेड का आयोजन कराना बंद करा दिया. श्री गुप्ता ने आगे कहा कि सिलीगुड़ी पुलिस ने जब परेड का आयोजन करने की अनुमति देने से मना कर दिया था, तब वह लोग इस मुद्दे पर बातचीत के लिए पुलिस कमिश्नर जगमोहन से भी मिलने गये थे.
तब ट्रैफिक व्यवस्था में बाधा पहुंचने की बात कह कर उन्होंने भी परेड के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया. श्री गुप्ता ने कहा कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश होता है और उस दिन सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड पर भी वाहनों की आवाजाही नहीं कर बराबर होती है. इसके अलावा वह लोग हिलकार्ट रोड पर एक ओर परेड का आयोजन करते थे.
इससे ट्रैफिक की आवाजाही में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता था. उसके बावजूद परेड के आयोजन से मनाही कर दी गई. श्री गुप्ता ने आगे बताया कि हर दिन ही सिलीगुड़ी में विभिन्न राजनीतिक दलों से लेकर स्वयंसेवी संगठनों, मंदिर कमेटियों आदि द्वारा जुलूस निकाले जाते हैं. इससे घंटों यातायात बाधित होती है. पुलिस कमिश्नर जगमोहन से जब यह बात कही गई तब भी वह नहीं माने. उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने उन्हें 26 जनवरी के दिन पुलिस लाइन में परेड के आयोजन का प्रस्ताव दिया है, जो उन्हें मान्य नहीं है.