सिलीगुड़ी: विंटर फेस्टिवल सिलीगुड़ी कार्निवाल फेस्ट’ 14 का आज भव्य आगाज हुआ. उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय (एनबीडीडी) के सामने से निकलनेवाली विशाल रंगारंग शोभायात्रा अपने निर्धारित समय से एक घंटे से भी अधिक की देरी से शुरू हुई शोभायात्र में राज्य के नगर विकास मंत्री जनाब फिरहाद हकीम व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों, स्वयंसेवी संगठनों, उद्योगपतियों, व्यापार जगत एवं हर समुदाय के लोग शामिल हुए.
इस शोभायात्रा में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त धावक मिल्खा सिंह के शिरकत करने की बात थी, लेकिन शोभायात्र में अपने चेहते उड़न सीख मिल्खा को न पाकर शहरवासी काफी मायुस हुए.
मिल्खा को देखने के लिए लोग सड़कों के दोनों किनारें काफी देर से खड़े थे. इस शोभायात्र में विभिन्न समुदाय के युवक -युवतियों ने पारंपरिक वेषभूषा में लोकनृत्य कर अपनी संस्कृति से रू-ब-रू कराया. शोभायात्र का मुख्य आकर्षण कार्निवाल का तेंदुए के भेष में सुसज्जित सिल्लु आकर्षण का केंद्र बना रहा. शोभायात्रा सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में पहुंच कर समारोह में तब्दील हो गयी. समारेह का शुभारंभ मिल्खा सिंह, मंत्री फिरहाद हकीम और उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने किया.