मालदा: कई किलोमीटर तक जमीन पर दरारें पैदा होने से ओल्ड मालदा थाना के मुचिया ग्राम पंचायत इलाके में आतंक का माहौल बना हुआ है. जमीन की दरारें इतनी गहरी हैं कि डर से लोग आसपास यातायात करना बंद कर दिये हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि चार गांव के अंदर ये दरारें आयी हैं. उत्सुक ग्रामीणों ने दरारों की गहराई की नपाई के लिए बांस फेंकर कर देखा कि पूरा बांस ही दरार के अंदर चला जा रहा है. दरारों को देखने के लिए आज लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
मुचिया ग्राम पंचायत प्रधान उत्तम चौधरी ने बताया कि चार दिनों तक लगातार बारिश होने के बाद एक के बाद एक आदमपुर, सिंगाचारी, निमुआकामात व डुमुरतला गांव के तीन सेचार किलोमीटर जमीन पर व्यापक दरारें आयी हैं. ग्राम पंचायत प्रधान ने कहा कि जमीन में दरार संबंधी विषय के बारे में सबंधित इलाके के ब्लॉक प्रशासन को अवगत कराया गया है.
स्थानीय ग्रामीण इसको लेकर चिंतित हैं. मालदा के जिला शासक गोदाला किरण कुमार ने बताया कि इलाके के जायजा के लिए अतिरिक्त जिला शासक नीलकमल विश्वास को भेजा गया है. साथ ही कोलकाता के जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को खबर दिया गया है.