15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामघाट विवाद : ”अंत्येष्टि पर हमले की निंदा, नहीं बख्शे जायेंगे हमलावर”

सिलीगुड़ी : बीते 26 नवंबर को रामघाट में अंत्येष्टि के दौरान हमले की उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने तीव्र निंदा की है. उन्होंने आरोपी हमलावरों को न बख्शे जाने की बात कही है. ये बातें शनिवार को अंत्येष्टि पर हमले के शिकार पीडि़त परिवार व घायलों से मुलाकात के बाद मंत्री ने यहां […]

सिलीगुड़ी : बीते 26 नवंबर को रामघाट में अंत्येष्टि के दौरान हमले की उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने तीव्र निंदा की है. उन्होंने आरोपी हमलावरों को न बख्शे जाने की बात कही है. ये बातें शनिवार को अंत्येष्टि पर हमले के शिकार पीडि़त परिवार व घायलों से मुलाकात के बाद मंत्री ने यहां मीडिया से कहीं. वह शुक्रवार को वार्ड नंबर नौ अंतर्गत खालपाड़ा के अग्रसेन रोड स्थित माहेश्वरी भवन के सामने एक अपार्टमेंट में रह रहे अरुण शर्मा, गोविंद शर्मा व गोपाल शर्मा व परिजनों से मुलाकात कर उनके पिता स्वर्गीय श्यामलाल शर्मा की मौत पर अफसोस जाहिर किया.

* मारवाड़ी समाज से मांगी माफी

मंत्री गौतम देव ने अंत्येष्टि पर हमले की निंदा करते हुए हाथ जोड़कर पूरे मारवाड़ी समाज से क्षमा मांगी. तीनों भाइयों ने पूरे घटनाक्र म से मंत्री को वाकिफ कराया. इस दौरान उन्होंने पूरे मारवाड़ी समाज का हौसला बढ़ाते हुए अपील की कि रामघाट की घटना से समाज को आतंकित होने की जरूरत नहीं है. यह समाज बीते 60-65 वर्षों से अपने प्रियजनों की रामघाट में अंत्येष्टि करते आ रहे हैं और अपने धार्मिक रीति अनुसार भविष्य में भी करते रहेंगे, इसका भरोसा दिलाया.

* सुरक्षा बढ़ाने का किया वादा

उन्होंने कहा कि बुधवार को हुई घटना इससे पहले कभी सुनने को नहीं मिली. इस घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में और कभी न होने का उन्होंने पूरे मारवाड़ी समाज से वादा किया. इसके लिए उन्होंने सिलीगुड़ी कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त (सीपी) से मुलाकात कर रामघाट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाने का भरोसा दिलाया.

उन्होंने अंत्येष्टि पर हमले के दौरान जख्मी हुए परिवार के सदस्यों व प्रियजनों राधेश्याम अग्रवाल, प्रदीप शर्मा से भी मुलाकात कर उनके जख्म पर मरहम लगाने की कोशिश की. साथ ही 26 नवंबर की घटना से ठीक दो दिन पहले 24 नवंबर को भी रामघाट में स्वर्गीय हनुमानमल जी सेठिया के अंत्येष्टि पर भी रोक लगाने एवं शव यात्रा को रोकने की कोशिश किये जाने को लेकर आज पीडि़त परिवार से उनके निवास पर पुत्र बजरंग सेठिया से मुलाकात कर क्षमा मांगी.

श्री सेठिया ने बताया कि पिता की अंत्येष्टि के साथ शव यात्रा रामघाट के श्मशान तक सही सलामत पहुंच चुकी थी, लेकिन अंतिम यात्रा में शामिल करीव 50-60 प्रियजन पीछे अटक गये और आंदोलनकारी इलाकेवासी उन्हें घेरकर श्मशान न जाने की धमकी देने लगे. उनके साथ आंदोलनकारियों ने काफी अभद्र व्यवहार भी किया. इतना ही नहीं पंजाबी पाड़ा निवासी बिपिन कुमार के कार को भी तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथोंहाथ पुलिस आयुक्त जगमोहन को सूचित करने के साथ ही रैफ के जवान मौके पर पहुंच गये. श्री सेठिया ने बताया कि रैफ को देखते ही आंदोलनकारी भाग छूटे.

काफी आतंक के माहौल में हमने पिता का दाह-संस्कार किया. इस दौरान समाज सेवी पुरणमल शर्मा, कैलाश शर्मा ने रामघाट के विवाद का जल्द निपटारा कर मारवाड़ी समाज एवं वार्ड नंबर 5 के लोगों को आतंक से मुक्त करने की मंत्री से अपील से की. मंत्री ने भयमुक्त होने का पूरा भरोसा दिया. इस दौरान के साथ तृणमूल नेता नांटू पाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, युवा नेता संजय शर्मा, महेश सर्राफ, प्रेम अग्रवाल उर्फ लाला, समाजसेवी संजय शर्मा, राजेश केडि़या के अलावा भी भारी संख्या में स्थानीय तृणमूल नेता व मारवाड़ी समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

* अग्रवाल मंडल ने दर्ज करायी एफआइआर

सिलीगुड़ी के पांच नंबर वार्ड स्थित रामघाट में शव की अंत्येष्टि को लेकर हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब भी लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में पुलिस प्रशासन के अलावा श्री अग्रवाल मंडल ने भी इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी थाने में अलग से अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. गौरतलब है कि रामघाट स्थित श्मशान घाट को श्री अग्रवाल मंडल द्वारा ही संचालित किया जाता है. अग्रवाल मंडल ने ही इस काम के लिए जमीन दान में दी है.

श्री अग्रवाल मंडल की ओर से सचिव भगवती प्रसाद डालमिया ने सिलीगुड़ी थाने में मामला दर्ज करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. श्री डालमिया ने सिलीगुड़ी थाने में दर्ज करायी अपनी शिकायत में कहा है कि 26 नवंबर को श्यामलाल शर्मा के शव की अंत्येष्टि के लिए जब लोग श्मशान घाट जा रहे थे, तब स्थानीय लोगों ने न सिर्फ श्मशान घाट जानेवालों पर हमला किया, बल्कि शव के साथ भी छेड़छाड़ भी की. अंतिम यात्रा में किसी शव के साथ छेड़छाड़ करना हमारी संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है. श्री डालमिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी अंत्येष्टि करने नहीं दी गयी. रामघाट में हर दिन ही कई शवों के दाह-संस्कार किये जाते हैं. यहां शवदाह से रोका जाना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए उन्होंने रामघाट में स्थायी रूप से पुलिस पिकेटिंग तैनात करने की मांग की है.

इस बीच, रामघाट इलाके में अब भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और वहां दाह-संस्कार का काम बंद है. सिलीगुड़ी में किसी की भी मृत्यु होने पर लोग अभी दाह-संस्कार के लिए शव को लेकर रामघाट नहीं जा रहे हैं. कल भी ऐसा एक मामला सामने आया था, जब एक शव के दाह संस्कार के लिए लोग रामघाट जाना चाह रहे थे. अंतिम समय में रामघाट न जाने का निर्णय मृतक के परिवारवालों ने लिया. अभी शवों के दाह-संस्कार का काम वार्ड नंबर एक स्थित राजेंद्र नगर कुलीपाड़ा के श्मशान घाट में हो रहा है.

* रामघाट श्मशान पर राजनीति बर्दाश्त नहीं

रामघाट के श्मशान पर राजनीति बरदाश्त नहीं की जायेगी. रामघाट की 27 बीघा जमीन पर विरोधियों, मौकापरस्तों और असामाजिक तत्वों की काग दृष्टि लगी हुई है. मारवाड़ी समाज के इस 60 से 65 साल पुराने श्मशान घाट को हथिया कर प्रमोटर के हवाले करने की ओछी राजनीति हो रही है. इसी का नतीजा है कि बीते महीने भर से रामघाट को विवाद का मुद्दा बना दिया गया है. ये बातें उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहीं. वह शुक्रवार को इस मुद्दे पर खालपाड़ा में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि श्मशान घाट पर पूरा अधिकार मारवाड़ी समाज का है और रहेगा. उन्होंने रामघाट पर विद्युत शवदाह गृह निर्माण पर सफाई देते हुए कहा कि इसके लिए जमीनदाता जमुना देवी के परिवार के 13 में से 10 सदस्यों ने सिलीगुड़ी नगर निगम को लिखित रूप से दे दिया है. बाकी तीन सदस्य फिलहाल बाहर हैं. सिलीगुड़ी पहुंचने पर वे भी हस्ताक्षर कर देंगे.

वहीं, रामघाट की देखरेख कर रहीं अग्रवाल मंडल की 11 सदस्यीय कमेटी ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) एसजेडीए को सौंपा है. इसके बाद ही उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय (एनबीडीडी) एसजेडीए व निगम की संयुक्त पहल पर यहां विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने इस सरकारी परियोजना को लेकर लोगों में भ्रांतियां पैदा करने के लिए विरोधी पार्टियों माकपा, भाजपा व कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि रामघाट में विद्युत शवदाह चूल्हा के निर्माण से न तो प्रदूषण होगा और न ही मारवाड़ी समाज द्वारा अपने रीति अनुसार लकड़ी शैय्या पर किये जानेवाले अंत्येष्टि पर कोई आंच आयेगी.

विद्युत शवदाह निर्माण के बाद यह इलाका और विकसित हो जायेगा. विद्युत शवदाह से निकलनेवाले धुएं की चिमनी भी काफी ऊंची होगी. इससे इलाके में प्रदूषण नहीं फैलेगा. विद्युत शवदाह के लिए रामघाट में शवयात्रा पहुंचने का रास्ता अलग होगा और लकड़ी शैय्या की चिता तक पहुंचने का मार्ग अलग होगा. इससे दोनों जगहों में किसी तरह की समस्या नहीं आयेगी. रामघाट के खाली जगह पर पार्क बनाया जायेगा. अत्याधुनिक लाइटों द्वारा इलाके को चकाचौंध कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि एनबीडीडी पूरे उत्तर बंगाल में और भी 34 जगहों पर विद्युत शवदाह चूल्हा का निर्माण करेगी.

कांग्रेस ने पुलिस को दी चेतावनी भूख हड़ताल जारी

रामघाट के श्मशान में विद्युत शवदाह चूल्हा के खिलाफ 5 नंबर वार्ड नागरीक मंच के बैनरतले आंदोलनकारियों की भूख हड़ताल लगातार जारी है. आंदोकारियों की नेत्री गौरी मित्र व निरंजन गुप्ता के नेतृत्व में आज भी कई महिलाएं व पुरुष मंचासीन हुए. वहीं बुधवार को हुई हिंसक घटना के बाद अब रामघाट इलाका धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. स्थिति भी अब शांतिपूर्ण है. साथ ही रामघाट के श्मशान में विद्युत शवदाह चूल्हा की सरकारी परियोजना को भी पुलिस की कड़ी सुरक्षा घेरे में युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है.

दूसरी ओर, बुधवार को रामघाट में अंत्येष्टि पर हुए हमले एवं हिंसक घटना के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े हमलावर व आंदोलनकारियों को बिना शर्त जल्द रिहा करने, अन्यथा कांग्रेस द्वारा तेज आंदोलन के सामना करने को तैयार रहने की कांग्रेसियों ने सिलीगुड़ी पुलिस को चेतावतनी दी.

कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष शंकर मालाकार के नेतृत्व में सिलीगुड़ी की शांति लौटाने, कानून व्यवस्था सही तरीके से बहाल रखने, रामघाट मामले में सभी गिरफ्तारों को रिहा करने, उन पर लगाये गये सभी झूठे मामलों को वापस लेने समेत 8-सूत्री मांगो का एक लिखित ज्ञापन सिलीगुड़ी कमिश्नरेट में पुलिस अधिकारी को सौंपा गया. शंकर मलाकार अपने अन्य नेताओं के साथ पुलिस कमिश्नरेट गये और पुलिस कमिश्नर जगमोहन को ज्ञापन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें