सिलीगुड़ी: सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक बंशीधर शर्मा ने अपने दो दिवसीय सिक्किम दौरे के दौरान राज्य के भारत-नेपाल और भारत-भूटान के सीमाओं की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.
11 नवंबर को सिक्किम पहुंचने के बाद श्री शर्मा ने यहां तैनात बल की 36 वीं वाहिनी तथा एरिया मुख्यालय के कार्यो की समीक्षा की.
उन्होंने सीमा सुरक्षा को लेकर उच्चस्तीय बैठक भी की.इस दौरान श्री शर्मा ने अधिकारियों से सूचना तंत्र को मजबूत बनाने पर बल देने को कहा. उन्होंने बल के जवानों को अपने कार्यो को बढ़ाने तथा सीमांत के लोगों के साथ मधुर संबंध बनाने पर भी बल दिया. बाद में एसएसबी के सेक्टर हेडक्वार्टर में उन्होंने बल के द्वारा किये जा रहे कार्यो को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से देखा.
इस मौके पर उन्होंने यहां पर लगी चित्र प्रदर्शनी को भी देखा तथा जवानों द्वारा राज्य के आपदा के दौरान किए गये कार्यो की सराहना की.उन्होंने जवानों से कहा कि वे किसी भी प्रकार की आपदा में लोगों की पूरी मदद करें. उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान, जन धन योजना में बढ़-चढ़कर बल कर्मियों को हिस्सा लेने को कहा.सीमांत इलाके में रहने वाले लोगों को जन धन योजना में शामिल कराने की जिम्मेदारी गृह मंत्रलय ने एसएसबी को दी है. उन्होंने बल कर्मियों से राज्य के लोगों के साथ मधुर संबंध बनाकर कार्य करने पर बल दिया. श्री शर्मा के साथ बल के सीमांत मुख्यालय, सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक कुलदीप सिंह और क्षेत्रीय मुख्यालय, गंगतोक के उप महानिरीक्षक रूप सिंह भी थे.