सिलीगुड़ी: आज सिलीगुड़ी में युवा कांग्रेसियों ने अपने शक्ति का प्रदर्शन किया. स्थानीय हाशमी चौक से प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अरिंदम भट्टाचार्य व दाजिर्लिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार के नेतृत्व में शहर में विशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान भारी तादाद में युवा नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.
इससे पहले श्री भट्टाचार्य ने हाशमी चौक स्थित पार्टी मुख्यालय विधान भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस 129 साल पुरानी एकमात्र ऐतिहासिक पार्टी है, इसे कोई तोड़ नहीं सकता. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह समुद्र से एक लोटा पानी निकालने से समुद्र को कोई फर्क नहीं पड़ता, उसी तरह कुछ लोगों के दल बदलने से कांग्रेस को भी कोई फर्क नहीं पड़ता. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बीते 7 नवंबर यानी शुक्रवार को युवा कांग्रेस के कुछ नेता भाजपा में शामिल हुए हैं, इनमें अभिजीत राय चौधरी, कन्हैया पाठक समेत छह कद्दावर नेताओं को आधिकारिक रूप से कांग्रेस से बहिष्कार कर दिया गया है.
बहिष्कार किये गये छह नेता युवा कांग्रेस के निर्वाचित प्रतिनिधि थे. इसकी जानकारी कांग्रेस के केंद्रीय कमेटी को भी लिखित रूप से दे दी गई है. रिक्त पदों पर जल्द ही पदाधिकारी नियुक्त कर दिये जायेंगे. शुक्रवार को ही सिलीगुड़ी नगर निगम में कांग्रेस की पूर्व चेयरपर्सन व नौ नंबर वार्ड की पार्षद सबिता अग्रवाल भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसियों ने पाला बदल कर भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने कहा कि पहले तृणमूल कांग्रेस को तोड़ने की साजिश रच रही थी, अब भाजपा भी उसी के नक्शेकदम पर चल रही है. कांग्रेस छोड़कर विरोधी पार्टियों में शामिल होने वाले अधिकांश नेता कांग्रेस मनोवृत्ति के नहीं हैं. उन्होंने तृणमूल व भाजपा दोनों पार्टियों पर ही बंगाल में आतंक व अत्याचार की राजनीति करने का आरोप लगाया. बंगाल में चुनावी फायदे के लिए तृणमूल ही साम्प्रदायिक शक्तियों को मजबूत कर रही है. उन्होंने भाजपा पर विरोधी दलों के नेता, कार्यकर्ताओं की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया. श्री भट्टाचार्य का कहना है कि भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया रुपये की थैली लेकर यहां बैठे हैं और विरोधी नेताओं का बाजार भाव लगा रहे हैं. प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अनिरूद्ध चौहान, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के दाजिर्लिंग जिला इकाई के चेयरमैन मुमताज हुसैन भी मौजूद थे.
कांग्रेस से बहिष्कृत किये गये नेता
आज आधिकारिक रूप से युवा कांग्रेस से बहिष्कृत किये गये नेताओं में दाजिर्लिंग लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी, महासचिव अनंदिता दास, सिलीगुड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कन्हैया पाठक, डाबग्राम-फूलबाड़ी युवा कांग्रेस कमेटी के नेता प्रवीण अग्रवाल, जीतपाल सिंह व सिकंदर हुसैन शामिल हैं. इसकी जानकारी केंद्रीय कमेटी को दे दी गयी है.