जलपाईगुड़ी: धूपगुड़ी हिमानी वर्मन हत्या प्रकरण में दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगने के बाद मैनागुड़ी जीआरपी द्वारा दायर चाजर्शीट में इस घटना को आत्महत्या करार दिया गया है. जीआरपी की ओर से अदालत में चाजर्शीट पेश कर दिया गया है. सहायक सरकारी अधिवक्ता अभिजीत सरकार ने बताया कि इस घटना में 53 दिन के भीतर जीआरपी ने चाजर्शीट पेश किया है.
चाजर्शीट में दुष्कर्म व हत्या संबंधी बात का उल्लेख नहीं है. इधर जलपाईगुड़ी जिला माकपा का कहना है कि तृणमूल के कहने पर ऐसा चाजर्शीट पेश किया गया है. उल्लेखनीय है कि एक सितंबर को धूपगुड़ी की स्कूल छात्र हिमानी वर्मन गांव की सालिशी सभा सो लापता हो गयी थी. दो सितंबर को रेलवे ट्रैक से उसका नग्न शव पुलिस ने बरामद किया था.
हिमानी के पिता अनुकुल वर्मन ने थाने में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी बेटी की दुष्क्र्म कर हत्या की गयी है. इस मामले में स्थानीय तृणमूल नेता चंद्र कांत राय समेत तृणमूल के कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. जीआरपी द्वारा चाजर्शीट के बारे में जिला माकपा के संयोजक सलिल आचार्य ने बताया कि तृणमूल ने सच पर परदा डालने की कोशिश की है. मामले की सही जांच की मांग में हिमानी वर्मन के परिवार ने हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है.