पहली बार हीरोइन और हीरो के बीच प्यार भरी बातें, झगड़ा, गुस्सा करना सब सीन में दिखाया जा रहा था. यह सीन सुधीर कमल और जेनिशा केसी पर फिल्माया जा रहा था. इस फिल्म के इस सीन को फिल्माने के लिए निर्देशक शिवा सहनी ने गांव के खेत, खलिहानों, बगीचा, पोखर इत्यादि का उपयोग किया है जहां पर हीरो और हीरोइन का मिलना, बातें करना, हंसी-ठिठोली ये सब होता है.
आज की शूटिंग में फिल्म के हीरो-हीरोइन एक अलग ही रूप में नजर आ रहे थे. फिल्म की कहानी में ‘बादशाह’ के साथ-साथ रोमांस, कॉमेडी का भी तड़का है. फिल्म के निर्माता संदीप मिश्र के अनुसार फिल्म अच्छी बन रही है और हमारा प्रयास है कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग प्यार दें. इसलिए हम एक सामाजिक फिल्म बना रहे हैं. फिल्म के पीआरओ कुंदन कुमार ने बताया कि फिल्म की अभी शूटिंग 8-10 दिन दाजिर्लिंग, सिलीगुड़ी तथा गंगतोक, नेपाल में जारी रहेगी.