Advertisement
दो हाथियों की मौत
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट नक्सलबाड़ी में दो हाथियों की दर्दनाक मृत्यु होने की खबर है. यह घटना नक्सलबाड़ी थानांतर्गत रकमजोत इलाके की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रकमजोत इलाके के लोग आज सुबह जब अपने घर से निकले, तो एक धान के खेत में देखा कि दो हाथी मरे पड़े हुए हैं. तत्काल ही […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट नक्सलबाड़ी में दो हाथियों की दर्दनाक मृत्यु होने की खबर है. यह घटना नक्सलबाड़ी थानांतर्गत रकमजोत इलाके की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रकमजोत इलाके के लोग आज सुबह जब अपने घर से निकले, तो एक धान के खेत में देखा कि दो हाथी मरे पड़े हुए हैं.
तत्काल ही इस बाती की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी. वन विभाग के अधिकारी तथा सुकना फॉरेस्ट डिवीजन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. दोनों मृत हाथियों में से एक हाथी दंतेल है.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस धान के खेत में इन दोनों हाथियों की मृत्यु हुई है, उनके आसपास के इलाके में बिजली के तार लगे हुए है, संभवत: इसी तार के करंट लगने से इन हाथियों की मृत्यु हुई है. मौत के सही कारणों का पता हाथियों के पोस्टमार्टम के बाद ही लग सकेगा.
सुकना फॉरेस्ट डिवीजन के एक अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में हाथियों के हमले को रोकने के लिए ग्रामीण बिजली का करंट लगे हुए तार लगा देते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं घटने की संभावना बनी रहती है. वन विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर नक्सलबाड़ी थाने में भी मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement