सिलीगुड़ी: रामघाट मंत्री विवाद मामला को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. वाममोरचा के दार्जिलिंग जिला संयोजक अशोक नारायण भट्टाचार्य ने उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को दबंग मंत्री करार देते हुए आज एकबार फिर दीपावली व काली पूजा के बाद कोर्ट में घसिटने की धमकी दी है.
साथ ही दार्जिलिंग दौरे पर आये राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से भी शिकायत करने की बात अशोक ने सिलीगुड़ी की मीडिया के सामने किया. आज वह पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन में मीडिया से कहे कि अगर महामहिम ने मुलाकात का समय दिया, तो वाममोरचा का एक प्रतिनिधि दल उनसे मिलकर मंत्री के काले चिट्ठों की फेहरिस्त थमायेगी. साथ ही एसजेडीए में हुए 200 करोड़ के आर्थिक घोटाले एवं सिलीगुड़ी नगर नि गम में 4-जी स्प्रेक्ट्रम घोटाला से भी उनको रू -ब-रू कराया जायेगा और निष्पक्ष जांच हेतु सीबीआइ जांच की मांग की जायेगी.
इस दौरान माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार ने भी मीडिया को संबोधित किया. दूसरी ओर, विवादित मंत्री गौतम देव एवं राज्य सरकार की भ्रष्टाचार एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वाम मोरचा के लगातार आंदोलन के तहत आज शाम को स्थानीय सुभाष पल्ल्ी के हाथी मोड़ स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मूर्ति के नजदीक पथ सभा का ओयाजन किया गया.