25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : लिटिल एंजेल्स स्कूल में स्थापना दिवस समारोह आयोजित

सिलीगुड़ी : चंपासारी स्थित लिटिल एंजेल्स सीनियर सेंकेडरी स्कूल में रविवार को 17वां स्थापना दिवस समारोह यूफोरिया का आयोजन किया गया. जिसका थीम अतुल्य भारत : एक सांस्कृतिक यात्रा रखा गया था. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आईजी अश्विनी कुमार सिंह कमांडेंट राजीव रॉय मौजूद थे. वहीं […]

सिलीगुड़ी : चंपासारी स्थित लिटिल एंजेल्स सीनियर सेंकेडरी स्कूल में रविवार को 17वां स्थापना दिवस समारोह यूफोरिया का आयोजन किया गया. जिसका थीम अतुल्य भारत : एक सांस्कृतिक यात्रा रखा गया था.

इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आईजी अश्विनी कुमार सिंह कमांडेंट राजीव रॉय मौजूद थे. वहीं समारोह का संचालन स्कूल प्रबंधन कमिटी की अध्यक्ष निर्मला नेवपानी ने किया. प्राचार्या राधिका शर्मा ने स्कूल की अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की योजना के बारे में सबको अवगत कराया.
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश की बहुआयामी सांस्कृतिक विरासत को पेश करते हुए मनमोहक कार्यक्रम पेश किया. वहीं स्कूल के नन्हें बच्चों ने नृत्य पेश कर सभी आगंतुकों का भरपूर मनोरंजन किया. छात्र-छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम को देख सभी अतिथियों ने भरपूर सराहना की. इस मौके पर स्कूल के पांच शिक्षकों को इनक्रेडेबल एजुकेटर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें