18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए व एनआरसी के विरोध में किया प्रदर्शन

सिलीगुड़ी : नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को रद्द करने की मांग को लेकर शनिवार को अंजुमन खिदमत ए खल्क की ओर एसडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा गया. एसडीओ के माध्यम से ज्ञापन की प्रति राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश व मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन की प्रति सौंपी गयी. एसडीओ सुमंत सहाय […]

सिलीगुड़ी : नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को रद्द करने की मांग को लेकर शनिवार को अंजुमन खिदमत ए खल्क की ओर एसडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा गया. एसडीओ के माध्यम से ज्ञापन की प्रति राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश व मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन की प्रति सौंपी गयी.

एसडीओ सुमंत सहाय को ज्ञापन सौंपने से पहले कार्यालय के सामने अंजुमन खिदमत ए खल्क के सदस्यों ने सीएए का विरोध भी जताया. विरोध प्रदर्शन में अंजुमन-खिदमते-खल्क के सदस्य सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर शामिल हुए थे. सदस्यों का आरोप है कि केन्द्र सरकार इस तरह के कानून से देश में विभाजन की राजनीति करना चाहती है.
सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ पूरे देश में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ-खास आम लोगों द्वारा भी इसका विरोध जताया जा रहा है. पिछले कई दिनों से चल रहे आंदोलन के कारण विभिन्न जगहों पर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है और रेलवे तथा बस में जमकर तोड़फोड़ की गयी है. हालांकि फिलहाल राज्य में हालात सामान्य हो रहे हैं.
इस संबंध में अंजुमन खिदमत ए खल्क के सचिव फिरोज अहमद खान ने बताया कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है. संविधान ने यहां रहने वाले सभी धर्म, वर्ण, जाति-समुदायों को समान अधिकार दिया है. लेकिन केन्द्र सरकार नये-नये कानून बनाकर आपसी सद्भाव व एकता को समाप्त करने में लगी है. उन्होंने बताया कि भारत में कई लोगों के पास खाने के लिए दो वक्त की रोटी नहीं है.
पिछले दिनों में प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों के कई जरूरी दस्तावेज गुम हो गये. नोटबंदी के समय पहले ही केन्द्र सरकार ने लोगों को बैंकों की लाइन में खड़ा कर दिया था. उन्होंने बताया कि देश का जीडीपी नीचे गिर रहा है.
देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह बर्बादी के कगार पर है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश के मुख्य समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केन्द्र सरकार सीएए तथा एनआसी को लागू करने का षड्यंत्र रच रही है. उन्होंने कहा कि सीएए तथा एनआरसी का अंजुमन खिदमते खल्क पुरजोर विरोध करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें