सिलीगुड़ी : लगातार बढ़ रहे प्याज की बेतहाशा कीमतों के चलते खरीददारी में आ रही गिरावट से इसके दाम गिरने लगे हैं. लेकिन शहर के खुदरा व्यवसायी अभी भी ग्राहकों के जेब को काटने में लगे हैं. थोक में प्याज के भाव में कमी आने के बावजूद खुदरा व्यवसायी ग्राहकों से मनमाना दाम बसूल रहे हैं.
गुरुवार को सिलीगुड़ी के खुदरा बाजार में 120 रुपये किलो तक बिकने वाला प्याज 100 रुपये किलो में बिका. जबकि थोक में प्याज का भाव 65 से 75 रुपये किलो तक बिक रहा है. थोक कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और गिरावट के संकेत बने हुए हैं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों आवक कमजोर होने के साथ ही ऊपरी मार्केट में आ रही तेजी के चलते प्याज की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई थी. इसके चलते प्याज की रोजाना की खपत भी 70 फीसद गिर गई थी और ग्राहक भी पूरे तरह से नदारद हो गए थे. प्याज की कीमतों में कमी होने का एक खास कारण हरे पत्ते के प्याज (सगहा प्याज) का बाजार में काफी मात्रा में मौजूदगी होना भी है. ग्राहक मंहगे प्याज के बदले सगहा प्याज को तबज्जो देने लगे हैं, जिसके चलते भी कीमतों में गिरावट आयी है.