18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“बीएड कॉलेज का रजिस्ट्रेशन रद ना करे विभाग”

रामकृष्ण बीएड कॉलेज को बताया दार्जिलिंग का धरोहर दार्जिलिंग : दार्जिलिंग स्थित रामकृष्ण बीएड कॉलेज का रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं करने की मांग करते हुए गोजमुमो (विमल गुट) की नारी मोर्चा समर्थकों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा है. इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करती हुईं गोजमुमो (विमल गुट) के नारी मोर्चा की केंद्रीय […]

रामकृष्ण बीएड कॉलेज को बताया दार्जिलिंग का धरोहर

दार्जिलिंग : दार्जिलिंग स्थित रामकृष्ण बीएड कॉलेज का रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं करने की मांग करते हुए गोजमुमो (विमल गुट) की नारी मोर्चा समर्थकों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखा है. इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करती हुईं गोजमुमो (विमल गुट) के नारी मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष उर्मिला रूम्बा ने कहा कि दार्जिलिंग के रामकृष्ण बीएड कॉलेज का रजिस्ट्रेशन रद्द होने की अफवाह पिछले कुछ माह से सुनने में आ रहा था.

इसी बातों को लेकर हमलोगों ने रामकृष्ण बीएड कॉलेज में जाकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल के बाद नेशनल कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन ने 2020-21 के शैक्षणिक सत्र रजिस्ट्रेशन को अमान्य ठहराने का संकेत दिया है. इन विषयों को ध्यान में रखते हुए गोजमुमो (विमल गुट) की नारी मोर्चा ने दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, दार्जिलिंग विभाग नीरज जिम्बा, डीएम, मानव संशाधन विकास मंत्रालय को पत्र भेजा है.

इसी क्रम में सोमवार को गोजमुमो विमल गुट के नारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष उर्मिला रूम्बा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दार्जिलिंग जिलाधिकारी को ज्ञापन पत्र दिया. लेकिन जिलाधिकारी के विशेष कार्य से बाहर होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी है. डीएम की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन पत्र कार्यालय में जमा किया.

उर्मिला रूम्बा ने बताया कि दार्जिलिंग का रामकृष्ण बीएड कॉलेज एक धरोहर भी है. दूसरी बात देश में कई ऐसे कॉलेज हैं, लेकिन दार्जिलिंग का रामकृष्ण बीएड कॉलेज ही एक मात्र ऐसा कॉलेज में जिसमें नेपाली विषय पढ़ाया जाता है. उन्होंने कहा कि रामकृष्ण बीएड कॉलेज में सरकारी सहूलियत के कारण यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कम खर्च में पढ़ने का मौका मिल रहा है. जबकि निजी कॉलेज में पढ़ाई करने से काफी खर्च आता है. जिसको निर्धन विद्यार्थियों के लिए भुगतान करना मुश्किल हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें