23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग मामले का हो राजनीतिक समाधान

सांसद राजू बिष्ट ने पीएम से मिल कर की मांग कोलकाता : दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर दार्जिलिंग की समस्याओं का स्थायी राजनीतिक समाधान की अपील की. उन्होंने दार्जिलिंग के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा. बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री को दिये गये ज्ञापन में […]

सांसद राजू बिष्ट ने पीएम से मिल कर की मांग

कोलकाता : दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर दार्जिलिंग की समस्याओं का स्थायी राजनीतिक समाधान की अपील की. उन्होंने दार्जिलिंग के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा. बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री को दिये गये ज्ञापन में दार्जिलिंग पर्वतीय इलाके, तराई और डुआर्स के स्थायी राजनीतिक समाधान की मांग की गयी.
उन्होंने कहा कि चिकेन नेक क्षेत्र तथा दार्जिलिंग पार्वत्य इलाके, डुआर्स व तराई राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन वर्षों से यहां के लोगों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जाता रहा है. इलाके में विकास का अभाव है.
क्षेत्र के विकास के लिए प्रधानमंत्री से दार्जिलिंग मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए बिष्ट ने कहा कि इस क्षेत्र के स्थायी विकास के लिए दार्जिलिंग समस्या का स्थायी राजनीतिक समाधान जरूरी है. उन्होंने गोरखा को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने तथा सिलीगुड़ी को अंतरराष्ट्रीय ट्रेड, पर्यटन व वाणिज्य के हब के रूप में विकसित करने की भी प्रधानमंत्री से फरियाद की गयी.
सांसद ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि दार्जिलिंग के लोगों ने लगातार तीन बार भाजपा सांसद को दार्जिलिंग से निर्वाचित किया है. राज्य की जनता भाजपा से आशा कर रही है कि वह 2021 में तृणमूल कांग्रेस के शासन से मुक्त करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें