ग्राहक बनकर जालसाज ने युवक के अकाउंट से गायब 12 हजार उड़ाये
Advertisement
ऑनलाइन विज्ञापन देना युवक को पड़ा महंगा
ग्राहक बनकर जालसाज ने युवक के अकाउंट से गायब 12 हजार उड़ाये सिलीगुड़ी : मोबाइल फोन बेचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन देना एक युवक को महंगा पड़ गया. मोबाइल के ग्राहक से पैसों का लेनदेन करने के लिए क्यूआर कोर्ड को स्कैन करते ही युवक के बैंक अकाउंट से जालसाजों ने 12 हजार रुपये उड़ा […]
सिलीगुड़ी : मोबाइल फोन बेचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन देना एक युवक को महंगा पड़ गया. मोबाइल के ग्राहक से पैसों का लेनदेन करने के लिए क्यूआर कोर्ड को स्कैन करते ही युवक के बैंक अकाउंट से जालसाजों ने 12 हजार रुपये उड़ा लिये. इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने सिलीगुड़ी साइबर थाना में मामले की शिकायत दर्ज करायी है. युवक का नाम गोविंद राय है. वो इस्टर्न बाइपास का रहने वाला है.
घटना को लेकर गोविंद राय ने बताया कि एक ऑनलाइन साइट पर अपना मोबाइल फोन बेचने का विज्ञापन दिया था. उस विज्ञापन को देख एक व्यक्ति ने उसे फोन कर मोबाइल खरीदने की बात कही. उस व्यक्ति ने फोन पर अपना परिचय सेना अधिकारी के रूप में दिया. उसने बताया कि वह कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर काम करता है. वह अपने भाई के लिए वह मोबाइल खरीदना चाहता है.
बातचीत के बाद यह तय हुआ कि वह गोविंद को ऑनलाइन कुछ पैसा एडवांस में देगा. जिसके बाद कथित सैन्य अधिकारी ने गोविंद को एक क्यूआर कोड भेजा और मोबाइल के यूपीआई एप्लीकेशन में उसे स्कैन करने को कहा. सैन्य अधिकारी के कहे अनुसार गोविंद ने क्यूआर कोड स्कैन कर एसएमएस से मिले पिन नंबर दिया.
गोविंद द्वारा पिन नंबर डालते ही उसके बैंक अकाउंट से चार हजार रुपये निकासी का मैसेज आ गया. जब गोविंद ने फोन कर सैन्य अधिकारी को पैसा लौटाने की बात कही तो उसने पैसा लौटाने के लिए दूसरा क्यूआर कोड भेजा. तब गोविंद ने दूसरे क्यूआर में भी पिन नंबर डाला. इस बार उसके बैंक खाते से आठ हजार रुपये निकासी का मैसेज आया. तब तक गोविंद को समझ में आ चुका था कि वो जालसाजों के झांसे में आ चुका है.
अंतत: उसने बैंक शाखा में जाकर पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद उसने सिलीगुड़ी साइबर थाने को पूरे मामले से अवगत कराया. साइबर थाना सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक अकाउंट में ऑनलाइन फ्रॉड के बाद अब जालसाजों ने यूपीआई में भी ग्राहकों को ठग शुरू कर दिया है. साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पैसों का लेनदेन करते है, उन्हें पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद क्यूआर कोड को स्कैन करना चाहिए
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement