18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम देव ने 23 योजनाओं का किया शिलान्यास, खर्च होंगे 19 करोड़

सिलीगुड़ी : नगर निगम के चुनाव से पहले तृणमूल सरकार शहरवासियों का विश्वास हासिल करने की कोशिश में जुट गयी है. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने रविवार शाम को सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा स्वामीजी मोड़ इलाके में सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण की तरफ से 23 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. […]

सिलीगुड़ी : नगर निगम के चुनाव से पहले तृणमूल सरकार शहरवासियों का विश्वास हासिल करने की कोशिश में जुट गयी है. इसको ध्यान में रखते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने रविवार शाम को सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा स्वामीजी मोड़ इलाके में सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण की तरफ से 23 विकास कार्यों का शिलान्यास किया. जिसमें सड़क, ड्रेन इत्यादि का निर्माण करने सहित अन्य विकास योजनाएं शामिल है.

इन विकास योजनाओं के लिए एसजेडीए की तरफ से 18 करोड़ 67 लाख रुपये आवंटित किये जायेंगे. इसके साथ इन सभी योजनाओं पर काम एसजेडीए के नेतृत्व में होगा. शिलान्यास समारोह में गौतम देव के साथ एसजेडीए के सीईओ एस पुनवल्लम, चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन, तृणमूल के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष सह नगर निगम के विरोधी दल के नेता रंजन सरकार भी मौजूद थे.
शिलान्यास समारोह के बाद गौतम देव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार के अर्बन डिपार्टमेंट के आर्थिक सहयोग से एसजेडीए इस काम को करेगी. उन्होंने कहा कि जहां-जहां विकास काम किये जायेंगे, उसमें तृणमूल तथा सीपीएम का वार्ड भी शामिल है. मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार विकास कार्यों में भेदभाव नहीं करती है. उन्होंने कहा कि सोमवार से सभी योजनाओं पर काम भी शुरू हो जायेगा.
उन्होंने बताया कि राज्य में प्रशासक रहने के दौरान उन लोगों ने सिलीगुड़ी के सभी वार्डों में विकास कार्यों के 38 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था. उन्होंने वर्तमान में नगर निगम के माकपा बोर्ड को इन कामों को पूरा करने के लिए भी कहा था. उन्होंने बताया कि पहले 17 करोड़ तथा बाद में 21 करोड़ रुपये भी सरकार की ओर से दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि सभी 46 वार्डों में काम हो रहा है.
लेकिन मंत्री जिस वार्ड में रहते हैं, उस वार्ड को नगर निगम ने सूची में नहीं डाला. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने बताया कि काम पूरा हो जाने के बाद लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि शहर को जाम तथा प्रदूषण मुक्त करने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है.
उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से मोहर गांव गुलमा से लेकर गुरूंग बस्ती मोड़ तक सड़क का निर्माण कार्य किया जायेगा. मंत्री ने बताया कि सिलीगुड़ी में माकपा का बोर्ड रहने के बाद भी राज्य सरकार सिलीगुड़ी के लिए लगातार काम कर रही है. कार्यक्रम में मेयर की अनुपस्थिति को लेकर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्हें फूलों का गुलदस्ता व मिठाई भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें