21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसन से झगड़े के बाद गृहवधू ने लगायी फांसी

सिलीगुड़ी : पुराने विवाद को लेकर पड़ोसन से झगड़ा होने के बाद एक गृहवधू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना क्षेत्र के सिस्टर कॉलोनी में घटी. घटना के मद्देनजर मृतका के पति ने आरोपी महिला के विरूद्ध एनजेपी थाना में मामला भी दायर कराया है. वहीं आत्महत्या […]

सिलीगुड़ी : पुराने विवाद को लेकर पड़ोसन से झगड़ा होने के बाद एक गृहवधू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) थाना क्षेत्र के सिस्टर कॉलोनी में घटी. घटना के मद्देनजर मृतका के पति ने आरोपी महिला के विरूद्ध एनजेपी थाना में मामला भी दायर कराया है.

वहीं आत्महत्या की बात सुनने के बाद आरोपी महिला द्वारा भी अस्पताल में भर्ती होने की खबर है. स्थानीय सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार कुछ दिनों पहले रिचा कुमारी के साथ पड़ोसन सीमा सिसोदिया का किसी बात को लेकर बहस हुई थी. उसी बात को लेकर सीमा बुधवार सुबह एक बार फिर रिचा के साथ झगड़ने लगी. विवाद काफी बढ़ गया. इस विवाद में सीमा के साथ उसके परिवारवाले भी शामिल हो गये.
सीमा पर आरोप है कि उसने और उसके परवारवालों ने मिलकर रिचा के साथ गालीगलौज करते हुए काफी बदतमीजी भी की. इस दौरान रिचा के पति नीरज कुमार घर पर नहीं थे. पड़ोसियों व प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस घटना से रिचा के आत्मसम्मान पर काफी ठेस पहुंची. वह आत्मगलानि महसूस कर रही थी.
बाद में रिचा का पति जब घर पहुंचा तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया. काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब नहीं खुला तो पड़ोसियों से मिली घटना की बात सुनकर संदेह हुआ. खिड़की तोड़ कर देखा तो वह फंदे से लटकी हुई थी. तत्काल इसकी खबर एनजेपी थाना को दी गयी.
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में किया और मृतका का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी महिला सीमा सिसोदिया के विरूद्ध मामला दायर होने की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि सीमा भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है. स्वास्थ्य ठीक होत ही पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें