सिलीगुड़ी : मोदी सरकार एनआरसी, सीएबी बिल, धारा 370 व अन्य कई तरह के कानूनों को लागू कर भारत को बांटने की साजिश कर रही है. ये बातें माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कही. वे बुधवार को स्थानीय टाउन हॉल दीनबंधु मंच पर भाकपा के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित रतनलाल ब्राह्मण स्मारक व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
भारत को बांटने की साजिश कर रही मोदी सरकार : येचुरी
सिलीगुड़ी : मोदी सरकार एनआरसी, सीएबी बिल, धारा 370 व अन्य कई तरह के कानूनों को लागू कर भारत को बांटने की साजिश कर रही है. ये बातें माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने कही. वे बुधवार को स्थानीय टाउन हॉल दीनबंधु मंच पर भाकपा के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित रतनलाल ब्राह्मण स्मारक […]
अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि
मोदी सरकार द्वारा बंगाल में एनआरसी लागू करने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि हाल ही में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर ऐतिहासिक समझौते से छेड़छाड़ की गयी है. उन्होंने कहा कि मोदी व शाह की जोड़ी अब सीएबी बिल लागू करना चाहती है जो केवल एक संप्रदाय को खुश करने के लिए है.
उन्होंने सवाल उठाया कि यह किस देश का कानून है जहां अन्य देशों से आये एक संप्रदाय को नागरिकता दी जायेगी और अन्य संप्रदाय के लोग शरणार्थी बनकर रहेंगे. यह देश को बांटने की साजिश नहीं है तो और क्या है? उन्होंने कहा कि देश की जनता को उनका हक माकपा ही दिला सकती है.
जो उनके हक के लिए हमेशा लड़ती रही है. उन्होंने लोगों से माकपा पर विश्वास करने और उसे सहयोग करने की भी गुजारिश की. इस मौके पर मंचासीन सिलीगुड़ी के विधायक सह मेयर अशोक भट्टाचार्य, माकपा के दार्जिलिंग जिला के सचिव जीवेश सरकार, माकपा नेता सह सिलीगुड़ी के 47 नंबर वार्ड के पार्षद मुंशी नुरूल इस्लाम व अन्य ने भी व्याख्यानमाला को संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement