मालदा : जिले के हबीबपुर थानांतर्गत आइहो ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक एसएसबी जवान के मकान में दुस्साहसिक चोरी की घटना हुई है. शनिवार की देर रात को इस ग्राम पंचायत के बक्सीनगर गांव में अपराधी उपरी तल्ले का दरवाजा तोड़कर करीब 21 भरी सोना और 17 भरी चांदी के गहने समेत हजारों रुपये ले उड़े हैं. घटनास्थल पर पहुंची हबीबपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
Advertisement
एसएसबी जवान के घर दुस्साहसिक चोरी
मालदा : जिले के हबीबपुर थानांतर्गत आइहो ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक एसएसबी जवान के मकान में दुस्साहसिक चोरी की घटना हुई है. शनिवार की देर रात को इस ग्राम पंचायत के बक्सीनगर गांव में अपराधी उपरी तल्ले का दरवाजा तोड़कर करीब 21 भरी सोना और 17 भरी चांदी के गहने समेत हजारों रुपये ले […]
पुलिस सूत्र के अनुसार मकान मालिक का नाम रामपद तरफदार है. वे पेशे से एसएसबी के जवान हैं. फिलहाल वे दिल्ली में पदस्थापित हैं. उनके मकान में उनके रिश्तेदार रहते हैं. वारदात के समय घर में कोई नहीं था. खाली घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने कीमती सामान उड़ा लिये. रिश्तेदारों ने बताया कि चोर उपरी मंजिल से लगे दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे.
पुलिस को दिये अपने बयान में एक रिश्तेदार अष्टमी हालदार ने बताया कि उनके घर में रखी अलमारी और शो-केस में रखे 21 भरी सोना और 17 भरी चांदी के गहने और कई हजार रुपये नकद थे. कुछ घर के सामान भी चोर ले गये हैं. हबीबपुर थाना पुलिस के जांच अधिकारी का अनुमान है कि गांव के आसपास के अपराधियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement