मालदा : चांचल के बारोगछिया इलाके में रहस्यमय हालत में एक स्वास्थ्यकर्मी का शव बरामद हुआ है. घटना में परिवारवालों की ओर से चांचल थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करवायी गयी है. वह चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ग्रुप डी के कर्मचारी थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कर्मचारी की रहस्यमय मौत
मालदा : चांचल के बारोगछिया इलाके में रहस्यमय हालत में एक स्वास्थ्यकर्मी का शव बरामद हुआ है. घटना में परिवारवालों की ओर से चांचल थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करवायी गयी है. वह चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ग्रुप डी के कर्मचारी थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस सूत्रों से पता […]
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृत युवक का नाम आबु तालहा (24) है. वह कालियाचक थाने के जलालपुर ग्राम पंचायत के फतेखानी गांव का निवासी है. लगभग आठ महीने पहले चांचल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ग्रुप डी में नौकरी में नियुक्त हुआ था.
वह पांच दिन पहले घर से लौटा था. एक कमरे में तीन लोग रहते थे. गुरुवार रात लगभग 12 बजे उसके सहकर्मी ने अनवर के मोबाइल पर एक वीडियो भेजा. जिसमें आत्महत्या करने की जानकारी दी. रात को सहकर्मी रूम पार्टनर अनवर नाइट ड्यूटी पर था. अनवर ने घटना की जानकारी तुरंत अस्पताल प्रबंधन को दिया.
फिर वहां से कुछ और लोग मिलकर किराये के मकान पर पहुंचे. लेकिन वहां जाकर देखा तो युवक बिजली का तार गले में लपेटकर आत्महत्या कर चुका था. घटना की सूचना चांचल थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि की. मृत युवक के परिवारवालों ने इसे षड्यंत्र कर हत्या का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवायी गयी है.
चांचल थाना पुलिस अधिकारी सुकुमार घोष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया है. परिवारवालों ने हत्या के शक पर शिकायत दर्ज करवायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मामला साफ हो पायेगा. मामले की छानबीन जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement