हरिपुर : काजोड़ा एरिया के जामबाद ओसीपी में सिक्युरिटी गार्ड पर कोयला चोरों के हमले की शिकायत अंडाल थाना में ओसीपी प्रबंधक ने दर्ज करायी है. मामले में पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
घायल गार्ड पलास गोप ने बताया कि करीब पांच की संख्या में ग्रामीण कोयला चोरी करने आये थे. विरोध करने पर हाथापायी पर उतारू हो गये. इसके बाद ईंट पत्थर से हमला कर दिया. पास खड़े ओसीपी के सहायक प्रबंधक भी घायल हो गये. इसकी जानकारी ओसीपी प्रबंधन को दी गयी.
ओसीपी अभिकर्ता बीके सिन्हा ने बताया कि तीन चोरों के खिलाफ अंडाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है.फांडी प्रभारी मनोरंजन धर का कहना है कि शिकायत के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम चिंटू सिंह है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.