कूचबिहार :उत्तर पूर्व सीमांत रेल के अलीपुरद्वार डिवीजन के अंतर्गत कूचबिहार स्टेशन पर रेल म्यूजियम के पास कोच रेस्टोरेंट का मंगलवार को एक साल के भीतर दूसरी बार उद्घाटन किया गया. दूसरी बार उद्घाटन होने पर भी रेस्टोरेंट को चलाने के लिए अब तक कोई भी संस्था आगे नहीं आया है. जिसकारण यह कोच रेस्टोरेंट […]
कूचबिहार :उत्तर पूर्व सीमांत रेल के अलीपुरद्वार डिवीजन के अंतर्गत कूचबिहार स्टेशन पर रेल म्यूजियम के पास कोच रेस्टोरेंट का मंगलवार को एक साल के भीतर दूसरी बार उद्घाटन किया गया. दूसरी बार उद्घाटन होने पर भी रेस्टोरेंट को चलाने के लिए अब तक कोई भी संस्था आगे नहीं आया है. जिसकारण यह कोच रेस्टोरेंट दो-दो बार उद्घाटन होने पर भी चालू होगा कि नहीं, इसे लेकर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है. वैसे रेल अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही रेस्टोरेंट चालू हो जायेगा.
मंगलवार उत्तर पूर्व सीमांत रेल के अलीपुरद्वार डिवीजन की ओर से न्यू कूचबिहार रेलवे स्टेशन पर चल मान सीढ़ी का उद्घाटन के साथ-साथ कई सारे नयी योजना का भी उद्घाटन हुआ. सभी योजनाओं का उद्घाटन कूचबिहार लोकसभा केंद्र के सांसद निशित प्रमाणिक द्वारा किया गया. सांसद निशित प्रमाणिक के अलावा इस मौके पर उत्तर पूर्व सीमांत रेल के अलीपुरद्वार डिवीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक के एस जैन सह रेल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
मंगलवार उत्तर पूर्व सीमांत रेल के अलीपुरद्वार डिवीजन अंतर्गत न्यू कूचबिहार रेलवे स्टेशन पर लोगों के लिए चलमान सीढ़ी का उद्घाटन हुआ है. चलमान सीढ़ी के साथ-साथ इस दिन नहीं कूचबिहार स्टेशन पर प्लास्टिक बोतल वेंडिंग मशीन का भी उद्घाटन किया गया है. रेल म्यूजियम प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया है.
उत्तर पूर्व सीमांत रेल के अलीपुरद्वार डिवीजन के डीआरएम केएस जैन ने स्वीकार किया कि रेस्टोरेंट्स अब तक चालू नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी कोई संस्था हमारे साथ संपर्क करेगी उतनी ही जल्दी इसे लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा. डीआरएम ने कहा कि चलमान सीढ़ी से लोगों को काफी फायदा होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्लास्टिक हटाओ भारत का स्लोगन दिया है, उसके तहत न्यू कूच बिहार स्टेशन पर प्लास्टिक बोतल वर्जित मशीन का उद्घाटन किया गया है.
जिसमें लोग पानी पीने के बाद बोतल को नष्ट कर देंगे. अपना मोबाइल नंबर देने पर पेटीएम के तहत उन्हें एक बोतल के बदले 1 उनके अकाउंट में चला जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा है कि सांसद द्वारा आज न्यू कूच बिहार स्टेशन को सजाने के लिए सभी तरह की मदद करने का आश्वासन भी दिया है. सांसद निशित प्रमाणिक ने कहा कि काफी दिनों से लोगों की मांग पूरी हुई है.