13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी भाषा के विकास से ही होगा देश का विकास

बागडोगरा के स्कूलों में मनाया गया हिंदी दिवस आरडी प्राथमिक विद्यालय व शुभमाया सूर्यनारायण हाई स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम बागडोगरा : बागडोगरा इलाके के विभिन्न हिंदी स्कूलों में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया. इस मौके पर बागडोगरा स्टेशन गेट के समीप स्थित आरडी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने हिंदी दिवस पर अपने विचार […]

बागडोगरा के स्कूलों में मनाया गया हिंदी दिवस

आरडी प्राथमिक विद्यालय व शुभमाया सूर्यनारायण हाई स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बागडोगरा : बागडोगरा इलाके के विभिन्न हिंदी स्कूलों में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया. इस मौके पर बागडोगरा स्टेशन गेट के समीप स्थित आरडी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों ने हिंदी दिवस पर अपने विचार प्रकट किये. उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक भानू प्रताप सिंह ने कहा कि कोई भी देश अपनी राष्ट्रभाषा के माध्यम से ही विकास के पथ पर आगे बढ़ता है.
उन्होंने कहा कि किसी भी देश की भाषा उसकी संस्कृति की पहचान है. स्कूल की छात्रा रितिका महतो व गुलस्फा प्रवीण ने कविता के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने हिंदी को हिंदुस्तान की गौरवमयी गाथा बताया. जबकि अध्यापक रतन कुमार झा व रामाशीष चौधरी ने कहा कि हिंदी देश की शान है. उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि हिंदी का जन्म संस्कृत भाषा से हुआ है. हमें इसका सम्मान करना चाहिए.
इस कार्यक्रम में निशा कुमारी, पिया कुमारी साह, समीर बासफोर, सानिया खातून, गुड्डी पासवान, अयन खान आदि विद्यार्थी मौजूद रहे.
इसी तरह से शुभमाया सूर्यनारायण हाई स्कूल में भी हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के प्रधानाध्यापक गंगा बहादुर छेत्री ने उपस्थित विद्यार्थियों को हिन्दी दिवस की महत्ता के बारे में समझाया. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री छेत्री ने हिंदी भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है तथा हमें इसका सम्मान करना चाहिए. इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
इस कार्यक्रम में छात्रा अर्चना राय, पूर्णिमा शर्मा व रूबी राय ने भी अपने विचार रखे. इसी प्रकार से बेंगडूबी स्थित निष्कलंक माता स्कूल में भी हिन्दी दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूल के शिक्षक अनिल छेत्री ने बताया कि ‘वर्तमान में हिन्दी की स्थिति महत्व’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें