18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न स्थानों से आठ सांप बरामद

नागराकाटा : नागराकाटा इलाके से सर्प विशेषज्ञ सैयद नैयम बाबुल ने शुक्रवार को नया साईली चाय बागान, सुलकापड़ा लुकसान, खयेरवाड़ी के आवश्य स्थानों से आठ सांपों को बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया है. बरामद किये गये पांच सांपों के विषाक्त होने की बात सैयद नैयम बाबुन ने कही. उन्होंने बताया कि सभी सांपों […]

नागराकाटा : नागराकाटा इलाके से सर्प विशेषज्ञ सैयद नैयम बाबुल ने शुक्रवार को नया साईली चाय बागान, सुलकापड़ा लुकसान, खयेरवाड़ी के आवश्य स्थानों से आठ सांपों को बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया है. बरामद किये गये पांच सांपों के विषाक्त होने की बात सैयद नैयम बाबुन ने कही.

उन्होंने बताया कि सभी सांपों को क्षेत्र की विभिन्न इलाकों के घरों से बरामद किया गया है. सभी सांपों को खूनिया रेंज वन विभाग को सौंप देने की बात बताया. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी सांपों को गोरूमारा जंगल में छोड़ दिया जाएगा. सैयद नियम नागराकाटा इलाके के सर्प विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें