23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल पावर-लिफ्टिंग एंड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप 20 से

24 अगस्त तक चलने वाली 44 वीं प्रतियोगिता में देश भर से आये पावर लिफ्टर व बॉडी बिल्डर लेंगे हिस्सा दिनहाटा :आगामी 20 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक दिनहाटा में चार दिवसीय राष्ट्रीय वरिष्ठ पावर लिफ्टिंग व शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर दिनहाटा महकमा के खेल जगत में […]

24 अगस्त तक चलने वाली 44 वीं प्रतियोगिता में देश भर से आये पावर लिफ्टर व बॉडी बिल्डर लेंगे हिस्सा

दिनहाटा :आगामी 20 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक दिनहाटा में चार दिवसीय राष्ट्रीय वरिष्ठ पावर लिफ्टिंग व शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर दिनहाटा महकमा के खेल जगत में हलचल बढ़ गयी है. धूरचंद वैद स्मृति 44 वीं प्रतियोगिता का आयोजन दिनहाटा के शहीद हेमंत बसु कॉर्नर में होगी.

आयोजक कमेटी के तत्वावधान में दिनहाटा ब्वॉयज रिक्रियेशन क्लब, दिनहाटा युव संस्था गोल्ड जिम, विप्लव घोष स्मृति व्यायामागार, वर्णचक्र व्यामागार, दिनहाटा चांदनी चक सोशल वेलफेयर सोसाइटी इस आयोजन में सहयोग कर रहे हैं.

कमेटी में शामिल हैं, दिनहाटा महकमा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. रंजीत मंडल अध्यक्ष, राणा गोस्वामी और बकुल सरकार संयुक्त कार्यकारी अध्यक्ष, दीपेश गोस्वामी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, अजय राय और कल्लोल राय सिंह संयुक्त सचिव, विजय साहा सह सचिव और असलम खान कोषाध्यक्ष.

आयोजक कमेटी ने बताया है कि राज्य में दिनहाटा में यह पहली बार राष्ट्रीय वरिष्ठ स्तर की शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता के उद्घाटन प्रतियोगिता में उपस्थित रहेंगे पावर लिफ्टिंग में विश्व रिकार्ड कायम करने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त मिस सुमिता लाहा, पावर लिफ्टिंग ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजेश तिवारी, महासचिव पीजे जोसेफ अर्जुना, पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल शाखा सचिव रतन बसाक, कूचबिहार के जिला सचिव अमल दास.

आयोजक सूत्र ने बताया कि प्रतियोगिता में इंडियन रेलवे स्पोर्ट्स बोर्ड, ऑल इंडिया सिविल स्पोर्ट्स बोर्ड, ऑल इंडिया पोस्टल स्पोर्ट्स बोर्ड से भी बॉडी बिल्डर भाग लेंगे. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को लेकर पूरे कूचबिहार जिले में प्रचार अभियान शुरु हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें