वार्ड नंबर-10 स्थित बुद्धग्राम में हुआ भूस्खलन
Advertisement
बुद्धग्राम का भू-स्खलन ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय : देवान
वार्ड नंबर-10 स्थित बुद्धग्राम में हुआ भूस्खलन कर्सियांग : कर्सियांग नगरपालिका के कई इलाकों में अभी तक छोटे-बड़े भूस्खलन का कहर जारी है. परंतु इसमें सबसे अधिक चिंता का विषय है कि वार्ड नंबर-10 स्थित बुद्धग्राम में हुआ भूस्खलन. यह कहना है गोजमुमो कर्सियांग महकमा कमेटी के प्रचार-प्रसार सचिव दया देवान का. उन्होंने भूस्खलन क्षेत्र […]
कर्सियांग : कर्सियांग नगरपालिका के कई इलाकों में अभी तक छोटे-बड़े भूस्खलन का कहर जारी है. परंतु इसमें सबसे अधिक चिंता का विषय है कि वार्ड नंबर-10 स्थित बुद्धग्राम में हुआ भूस्खलन. यह कहना है गोजमुमो कर्सियांग महकमा कमेटी के प्रचार-प्रसार सचिव दया देवान का. उन्होंने भूस्खलन क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेते हुए विस्तृत रिपोर्ट गोजमुमो केन्द्रीय कमेटी के अध्यक्ष विनय तमांग, कर्सियांग महकमा शासक देवाशीष चट्टोपाध्याय, कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू, बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीओए ) के अध्यक्ष अनित थापा को आवश्यक पहल के लिए तस्वीर सहित भेज दिया गया है.
उन्होंने कहा कि गोजमुमो पार्टी जनहित में कार्य करनेवाला पार्टी है. इसलिए बुद्धग्राम में गये भूस्खलन को विशेषकर गंभीरता से लिया है. भूस्खलन क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेने गोजमुमो महकमा रिलीफ कमेटी के संयोजक पेमेन्द्र गुरूंग, दया देवान व कार्यकारी सदस्य तपन छेत्री पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जहां भूस्खलन हुआ है, ठीक उसके ऊपर की ओर बड़े-बड़े भवन काफी संख्या में है. यहां भूस्खलन कैसे हुआ? ग्रामवासी अचम्भित मान रहे हैं.
समय रहते ही इसपर विशेष रूप से संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में यहां आसपास रहे भवनों में भी भूस्खलन जाने अथवा संकट मंडराने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. उन्होंने बुद्धग्राम में हुए भूस्खलन के रोकथाम हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों से जल्द से जल्द आवश्यक व्यवस्था करने की मांग भी की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement