कई जगहों पर गिरा मलबा, बाघपुल में एक दुकान क्षतिग्रस्त
Advertisement
भारी बारिश से भू-स्खलन, घंटों बाधित रहे एनएच 10 व 31
कई जगहों पर गिरा मलबा, बाघपुल में एक दुकान क्षतिग्रस्त सिलीगुड़ी से कालिम्पोंग, सिक्किम के अलावा डुआर्स का यातायात बाधित कालिम्पोंग : रविवार रात और सोमवार तड़के बारिश के कारण राजमार्ग संख्या 10 और 31 के जंक्शन प्वाइंट बाघपुल के पास पहाड़ से मलबा गिरने से एक दुकान क्षतिग्रस्त हुई है. इससे सिलीगुड़ी से कालिम्पोंग […]
सिलीगुड़ी से कालिम्पोंग, सिक्किम के अलावा डुआर्स का यातायात बाधित
कालिम्पोंग : रविवार रात और सोमवार तड़के बारिश के कारण राजमार्ग संख्या 10 और 31 के जंक्शन प्वाइंट बाघपुल के पास पहाड़ से मलबा गिरने से एक दुकान क्षतिग्रस्त हुई है. इससे सिलीगुड़ी से कालिम्पोंग तथा सिक्किम के लिए यातायात बाधित रहा. डुआर्स के लिए यातायात भी बाधित हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के सेतिझोड़ा एवं 29 माइल के पास भी भूस्खलन से कई घंटों तक राजमार्ग बाधित रहा. हालत थी कि एक भूस्खलन से निकलकर गाड़ियों की लम्बी कतार दूसरे भूस्खलन में जाकर खड़ी होते दिखी.
भूस्खलन की खबर आते ही पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी तत्काल मलबे को साफ करते दिखे. एनएच 10 अन्तर्गत रविझोड़ा, सेतिझोड़ा, 29 माइल, मल्ली आदि जगहों में जगह में इस सीजन का पहला भूस्खलन हुआ है. सिलीगुड़ी के सेवक की तरफ और बाघपुल से कालीझोड़ा की तरफ कल्वर्ट का काम चलने के कारण जाम लगातार बढ़ते दिखा.
एनएच 10 के सह अभियन्ता उत्तम प्रधान ने यातायात सुचारु रखने हेतु विभाग के चौबीसों घंटा तैयार रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि बाघपुल से रम्फु तक कुल चार मशीनों को जगह-जगह तैनात किया गया है.इस बीच, सेवक में एक स्कार्पियो गाड़ी सड़क से खाई में गिर गयी, पर किसी के हताहत होने की खबर प्राप्त नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement