23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : कांग्रेस से निष्कासित होंगे प्रशांत सिंघल : शंकर मालाकार

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पर लगाया पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप बोले प्रशांत सिंघल- आरोप बेबुनियाद, बदनाम करने की हो रही साजिश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, इस मामले को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी से […]

  • जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव पर लगाया पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप
  • बोले प्रशांत सिंघल- आरोप बेबुनियाद, बदनाम करने की हो रही साजिश
  • युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, इस मामले को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी से विधायक शंकर मालाकार ने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशांत सिंघल पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगाकर 6 वर्षों के लिए दल से निष्कासित करने की बात कही है.
हालांकि इस बारे में कोई औपचारिक पत्र जारी नहीं हुआ है. वहीं प्रशांत सिंघल ने बताया कि बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की सोची-समझी साजिश रची जा रही है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे कल भी युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव थे. आने वाले दिनों में भी पार्टी के साथ रहेंगे.
कांग्रेस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोप है कि सिलीगुड़ी से युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रशांत सिंघल पार्टी कार्यकर्ताओं को भड़का कर उन्हें भाजपा में ले जा रहे हैं. इसके अलावे वे खुद भी भाजपा में जाने का मन बना चुके हैं.
माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालाकार ने रविवार दोपहर फोन पर बताया कि प्रशांत सिघंल को 6 वर्षों के लिए पार्टी से बर्खास्त किया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशांत सिघंल कांग्रेस में रहकर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. जिस वजह से पार्टी ने यह फैसला लिया है.
दूसरी ओर प्रशांत सिंघल ने कहा कि उनके बारे में अफवाह फैलायी जा रही है. उन्हें बदनाम करने की साजिश चल रही है. पार्टी से निष्कासित करने को लेकर उन्हें कुछ नहीं बताया है. सिंघल ने स्वीकार किया है कि उनकी पार्टी के लोग ही उन्हें बदनाम कर रहे हैं.
वे 1997 से युवा कांग्रेस के साथ जुड़े हैं. इस दौरान उन्हें कई राजनीतिक पर्टियों से प्रस्ताव भी मिला था. उन्होंने कहां कि वे अंत तक कांग्रेस के साथ रहेंगे. इसके अलावे किसे पार्टी में रहना है किसे पार्टी से निकाला जायेगा, ये सोचने का काम पार्टी के हाई कमान का है.
दूसरी ओर पूरे मामले पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शादाब खान ने बताया कि इस मामले को लेकर उनके पास कोई औपचारिक रिपोर्ट नहीं आयी है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि प्रशांत सिंघल पार्टी में थोड़ी निष्क्रिय भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें पार्टी में सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रशांत सिंघल को बर्खास्त करने की कोई खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें