मालदा : जमीन विवाद को लेकर तैश में आकर चाचा ने भतीजे के दोनों हाथ पहसुल से काटने का प्रयास किया है. परिवारवालों ने इस संबंध में शिकायत मोथाबाड़ी थाने में दर्ज करायी है जिसके बाद से पुलिस आरोपी चाचा एकरामुल हक की तलाश कर रही है जो घटना के बाद से फरार है.
Advertisement
मालदा : ड़ित मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस
मालदा : जमीन विवाद को लेकर तैश में आकर चाचा ने भतीजे के दोनों हाथ पहसुल से काटने का प्रयास किया है. परिवारवालों ने इस संबंध में शिकायत मोथाबाड़ी थाने में दर्ज करायी है जिसके बाद से पुलिस आरोपी चाचा एकरामुल हक की तलाश कर रही है जो घटना के बाद से फरार है. यह […]
यह घटना शनिवार की रात को मोथाबाड़ी थानांतर्गत पंचनंदपुर ग्राम पंचायत के लहरीटोला गांव में हुई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं, पीड़ित फिरोज शेख (22) का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, फिरोज शेख की पैतृक 10 कट्ठा आवासीय जमीन है. एक साल पहले पंचों द्वारा जमीन को दो बराबर हिस्से में चाचा भतीजे में बांट दिया गया. हाल में फिरोज ने देखा कि उसके चाचा एकरामुल हक उसकी जमीन का कुछ हिस्सा दखल करने की फिराक में है. जब उसने इसका प्रतिवाद किया तो एकरामुल हक उसे मारने दौड़ा.
आरोप है कि उसने धारदार पहसुल से उसके पिता मुजिबर रहमान पर जानलेवा हमला किया तो फिरोज बचाव में आया जिसके बाद उसने फिरोज के दोनों हाथ काटने का प्रयास किया. हमले के शोरगुल से परिवार के लोग और आसपास के लोग आ गये जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गया.
पड़ोसियों ने जख्मी पिता व पुत्र को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये जहां चिकित्सकों ने पिता को प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया जबकि बेटे का जख्म गहरा होने से उसे भर्ती कर लिया. बाद में फिरोज को मालदा मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किया गया. पुलिस सूत्र ने बताया कि आरोपी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement