रायगंज : खुदरा पैसे को लेकर फिर एक बार समस्या सामना आने लगी है. खासकर रायगंज के व्यवसायी वर्ग इससे काफी परेशान है. सरकारी तौर पर कई बार खुदरा पैसा लेने के लिए बैंको को निर्देश दिये जाने के बावजूद असल में ऐसा हो नहीं रहा है. इससे परेशान छोटे-मोटे व्यवसायी भी ग्राहकों से खुदरा पैसा लेने से इंकार कर रहे है. अब किसी के पास 25 हजार तो किसी के पास 30 रुपए का खुदरा पैसा जमा हो गया है.
Advertisement
रायगंज : खुदरा पैसे को लेकर फिर गहरा रही समस्या
रायगंज : खुदरा पैसे को लेकर फिर एक बार समस्या सामना आने लगी है. खासकर रायगंज के व्यवसायी वर्ग इससे काफी परेशान है. सरकारी तौर पर कई बार खुदरा पैसा लेने के लिए बैंको को निर्देश दिये जाने के बावजूद असल में ऐसा हो नहीं रहा है. इससे परेशान छोटे-मोटे व्यवसायी भी ग्राहकों से खुदरा […]
जहां एक ओर मुहल्ले की दुकानों में ग्राहकों से खुदरा पैसे नहीं लिया जा रहा है. वहीं बैंक व पोस्ट ऑफिसों में भी खुदरा पैसा नहीं लिया जा रहा है. रायगंज मार्चेंट एसोसिएशन की ओर से बताया गया है कि अगर ऐसा चलता रहा तो वे जल्द ही आन्दोलन का रुख करेंगे. उनका कहना है कि कुछ दिनों के लिए बैंक में अलग काउंटर खोलकर खुदरा पैसा वापस लेना चाहिए.
इससे समस्या का समाधान संभव है. रायगंज के विभिन्न स्थानों में अलग अलग दिनों में हाट लगते है. इन हाटों के छोटे-मोटे व्यवसायी भी शामिल होते है. यहां खरीद बिक्री के बाद जमा खुदरा पैसा लेकर वह समस्या में पड़ रहे है. विभिन्न व्यवसायी से लेकर टोटो व ऑटो चालक भी खुदरा पैसा लेने से इंकार कर रहे है.
रायगंज विधाननगर के व्यवसायियों विमान पाल का कहना है कि चुकी बैंक खुदरा पैसा नहीं ले रहे है इसलिए वह भी खुदरा पैसा नहीं ले पाते है. पश्चिम दिनाजपुर चेंबर ऑप कॉर्मर्स के महा सचिव शंकर कुंडु ने कहा इस मुद्दे पर स्थानीय बैंकों से बातचीत की जा रही है. बैंको का कहना है कि पैसे गिनने के लिए कर्मचारी का अभाव है. रिजर्व बैंक में समस्या की बात बतायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement