कालियागंज : कालियागंज ब्लॉक के मालगांव कार्पेट उद्योग को मेगा क्लस्टर उद्योग में उन्नत करने के लिए राज्य सरकार ने जमीन खोजने का काम शुरू किया है. उत्तर दिनजापुर जिला हस्त व तांत उद्योग अधिकारी प्रदीप दासगुप्ता के साथ अन्य अधिकारीगण कालियागंज के रघुनाथपुर, महेशडांगी साहापुर व चांदगांव में जमीन देखने पहुंचे. इनमें कालियागंज पंचायत समिति के उपाध्यक्ष दीपा सरकार, कालियागंज ब्लॉक के संयुक्त वीडीओ परिमल दास शामिल थे.
Advertisement
कालियागंज में मेगा क्लस्टर उद्योग के स्थापना की तैयारी
कालियागंज : कालियागंज ब्लॉक के मालगांव कार्पेट उद्योग को मेगा क्लस्टर उद्योग में उन्नत करने के लिए राज्य सरकार ने जमीन खोजने का काम शुरू किया है. उत्तर दिनजापुर जिला हस्त व तांत उद्योग अधिकारी प्रदीप दासगुप्ता के साथ अन्य अधिकारीगण कालियागंज के रघुनाथपुर, महेशडांगी साहापुर व चांदगांव में जमीन देखने पहुंचे. इनमें कालियागंज पंचायत […]
हस्त व तांत उद्योग विभाग के जिलाधिकारी प्रदीप दासगुप्त ने कहा कि कालीन उद्योग के विकास के लिए सरकार यहां उद्योग लगाना चाहती है. इलाके के कमोवेश दक्ष युवक-युवतियों के लेकर रोजगार के नये अवसर तैयार किये जायेंगे. प्रदीप दासगुप्त ने बताया कि फिलहाल कालियागंज के मालगांव कालीन उद्योग के कच्चा माल के लिए बनारस पर निर्भर करना पड़ता है.
लेकिन मेगा क्लस्टर कालीन उद्योग तैयार हो जाने के बाद कच्चा माल के लिए बनारस पर निर्भर रहना नहीं पड़ेगा. इस मेगा प्रॉजेक्ट के जरिए यहां कालीन के लिए हर प्रकार का कच्चा माल उत्पादित किया जायेगा. राज्य सरकार चाह रही है कि जमीन पसंद आते ही तीन महीने के भीतर भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
संयुक्त बीडीओ परिमल दास ने बताया कि मालगांव की जमीन में कुछ डिसपुट रहने के कारण अन्य स्थानों में जमीन देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस प्रॉजेक्ट में लगभग पांच करोड़ रुपए की लागत आयेगी. इसके लिए लगभग 50 शतक से लेकर तीन एकर जमीन की जरुरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement