मयनागुड़ी : मयनागुड़ी ब्लॉक प्रशासन और पारा-लीगल वॉलेंटियरों की ओर से दो नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवायी गयी. मयनागुड़ी के रामसाई इलाके में एक नाबालिग की शादी उसी इलाके के एक युवक से होनी थी.
इस बारे में पता चलने पर दोनों परिवारों को ब्लॉक ऑफिस में बुलवाया गया, जहां उन्हें लड़की के 18 साल के नहीं होने तक विवाह नहीं करने के लिए राजी किया गया. इसी तरह धूपगुड़ी इलाके की एक नाबालिग की शादी मयनागुड़ी के एक युवक से होनी थी. उन्हें ब्लॉक ऑफिस बुलवाकर शादी रुकवायी गयी. पारालीगल वॉलेंटियर अमित राय ने बताया कि बाल-विवाह रोकने के लिए आगे भी उनकी सक्रियता जारी रहेगी.